सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद गैंगस्टर अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। उसपर पर अलग-अलग जिलों में 28 मुक़दमें दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दो दिसंबर को अनुराग दुबे कोर्ट की पेशी में आ सकता है।
Farrukhabad News : सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इनामी अनुराग दुबे की नहीं होगी गिरफ्तारी, दो दिसंबर को कोर्ट में पेश होने की उम्मीद
Nov 30, 2024 19:33
Nov 30, 2024 19:33
माफिया व बसपा नेता अनुपम दुबे के छोटे भाई अनुराग दुबे पर विभिन्न जिलों में जानलेवा और गैंगस्टर समेत करीब 28 मुक़दमें दर्ज हैं। बीते दिनों कोर्ट ने अनुराग को अग्रिम जमानत देदी थी। दो दिसंबर को अनुराग दुबे की व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में कोर्ट मे पेशी है।
विवेचना में सहयोग देना होगा
अनुराग दुबे को अग्रिम जमानत सुनवाई के दौरान बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को जमकर लताड़ लगाते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने डीजीपी को चेतावनी दी थी कि यदि अनुराग उर्फ डब्बन को छुआ तो ऐसा आदेश देंगे कि याद रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश दुबे के मुताबिम सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। उसे विवेचना में सहयोग देना होगा।
विधिक राय ली जा रही है
एसपी अलोक प्रियदर्शी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर अनुराग दुबे की गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मुक़दमों में गहनता से पूछताछ करेगी। विवेचना में सहयोग करना होगा। डब्बन के पेशी पर ना आने पर सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया जाएगा। कुर्की की कार्रवाई के लिए विधिक राय ली जाएगी।
Also Read
10 Dec 2024 09:33 AM
बांग्लादेश के भीतर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं से सभी चिंतित हैं। भारत सरकार, ऐतिहासिक रूप से, अपने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जताती रही है और कूटनीतिक माध्यमों से इसका समाधान खोजने का प्रयास करती रही है। और पढ़ें