Farrukhabad News: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इनामी अनुराग दुबे की नहीं होगी गिरफ्तारी, दो दिसंबर को कोर्ट में पेश होने की उम्मीद

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इनामी अनुराग दुबे की नहीं होगी गिरफ्तारी, दो दिसंबर को कोर्ट में पेश होने की उम्मीद
UPT | अनुराग दुबे

Nov 30, 2024 10:43

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद गैंगस्टर अनुराग दुबे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। उसपर पर अलग-अलग जिलों में 28 मुक़दमें दर्ज हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दो दिसंबर को अनुराग दुबे कोर्ट की पेशी में आ सकता है।

Nov 30, 2024 10:43

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में ईनामी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन की गिरफ्तारी नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद फरार चल ईनामी अनुराग दुबे का दो दिसंबर को स्थानीय कोर्ट में पेशी पर आना तय माना जा रहा है। यदि अनुराग पेशी पर नहीं आता है तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश निरस्त हो जाएगा। एसपी ने अनुराग की गिरफ्तारी नहीं करने की बात कही है। इसके साथ ही इस मामले में कानूनी सलाह भी ली जा रही है।

माफिया व बसपा नेता अनुपम दुबे के छोटे भाई अनुराग दुबे पर विभिन्न जिलों में जानलेवा और गैंगस्टर समेत करीब 28 मुक़दमें दर्ज हैं। बीते दिनों कोर्ट ने अनुराग को अग्रिम जमानत देदी थी। दो दिसंबर को अनुराग दुबे की व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में कोर्ट मे पेशी है।

विवेचना में सहयोग देना होगा 
अनुराग दुबे को अग्रिम जमानत सुनवाई के दौरान बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को जमकर लताड़ लगाते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने डीजीपी को चेतावनी दी थी कि यदि अनुराग उर्फ डब्बन को छुआ तो ऐसा आदेश देंगे कि याद रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश दुबे के मुताबिम सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। उसे विवेचना में सहयोग देना होगा।

विधिक राय ली जा रही है
एसपी अलोक प्रियदर्शी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर अनुराग दुबे की गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस उसके खिलाफ दर्ज मुक़दमों में गहनता से पूछताछ करेगी। विवेचना में सहयोग करना होगा। डब्बन के पेशी पर ना आने पर सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया जाएगा। कुर्की की कार्रवाई के लिए विधिक राय ली जाएगी।

Also Read

चंद रुपयों के विवाद में चचेरे भाई ने भाई को कैंची मारकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

30 Nov 2024 12:29 PM

कानपुर नगर Kanpur News: चंद रुपयों के विवाद में चचेरे भाई ने भाई को कैंची मारकर उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत मामूली बात को लेकर हत्या का मामला सामने आया है।जहां शुक्रवार देर रात युवक ने जननी सुरक्षा योजना के मात्र 2800 रूपये न मिलने के चलते दो चचेरे भाइयों पर कैंची से हमला कर दिया जिसमें एक की मौत हो गयी वहीं मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। और पढ़ें