Kanpur News : सर्राफा कारोबारी का 1.5 करोड़ का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

सर्राफा कारोबारी का 1.5 करोड़ का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 08, 2024 19:55

कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाले कारीगर ने दो सर्राफा कारोबारी का करीब डेढ़ करोड़ का सोना उड़ा दिया और फरार हो गया।जिसके बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Dec 08, 2024 19:55

Kanpur News : कानपुर में एक बार फिर से सर्राफा कारोबारी के यहां चोरी की घटना का मामला सामने आया है। जहां शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा कारोबारी के यहां काम करने वाले कारीगर ने दो सर्राफा कारोबारी का करीब डेढ़ करोड़ का सोना उड़ा दिया और फरार हो गया।मामले की जानकारी जब सर्राफा कारोबारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए।जिसके बाद उन्होंने फीलखाना थाना में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कारीगर की तलाश शुरू कर दी है।

दो सर्राफा कारोबारी का सोना लेकर फरार हुआ कारीगर 
बता दें कि सिविल लाइंस की फ्रेंड्स एनक्लेव सोसायटी निवासी शेख सरफराज अली की पुराना रोड पर रफ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।उनकी दुकान में मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुखलिसपुर के सागरपुर का रहने वाला कारीगर मानस हेत पिछले 4 वर्षों से कम कर रहा था। उन्होंने बताया कि मानस को 24 कैरेट का 891 ग्राम सोना जेवर बनाने के लिए 5 दिसंबर को दिया गया था।इसकी कीमत 70,17,049 रुपये है। 6 दिसंबर को सुबह मानस हेत को फोन कर जेवर के बारे में जानकारी करनी चाहिए तो उसका फोन नंबर बंद था। इसके बाद उसके घर पहुंचे तो वह नहीं मिला उसके घर पर ताला लगा हुआ था। लोगों से जानकारी की तो किसी से उसकी कोई जानकारी नहीं हुई।वहीं अजय ज्वेलर्स के फीलखाना निवासी मलिक गौरव पाल मिल गए उन्होंने भी बताया कि मानस उनकी दुकान से भी जेवर बनाने के लिए 995 ग्राम सोना ले गया है। जिसकी कीमत 79,10,250 रूपये है।तय समय में जेवर बनाकर ना देने पर उसकी तलाश करने पहुंचे थे। जिसके बाद उनको जानकारी हुई कि मानस उनका भी जेवर लेकर फरार हो गया है।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
फीलखाना इंस्पेक्टर रवि प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मानस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।उसके घर के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के भी फुटेज देखे जा रहे है जल्द ही पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी।

Also Read

हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

5 Jan 2025 04:20 PM

कन्नौज मंदिर की जमीन पर मजार बनाने का आरोप : हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक विवाद सामने आया है, जहां आरोप है कि लगभग साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है। और पढ़ें