कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में एक विवाद सामने आया है, जहां आरोप है कि लगभग साढ़े सात बीघा मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से मजार का निर्माण किया गया है।
मंदिर की जमीन पर मजार बनाने का आरोप : हिंदू संगठनों और कब्जेदारों के बीच पथराव, तीन के खिलाफ मामला दर्ज...
Jan 05, 2025 16:40
Jan 05, 2025 16:40
ठठिया थाना क्षेत्र स्थित उमरन गांव में मंदिर के नाम पर साढ़े सात बीघा जमीन है। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर की जमीन पर कब्जा कर मजार बना दी गई है। गांव के महिपाल कनौजिया ने हिंदू संगठनों को दी थी। रविवार को हिंदू संगठन के लोग मौके पर जांच करने के लिए पहुंच गए। आरोप है कि जांच के इस दौरान ही कब्जेदारों ने महिपाल को जाति सूचक गलियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव और बवाल शुरू हो गया।
मामले को लेकर हिंदू संगठन ठठिया थाने पहुंचे और पूरा मामला पुलिस को बताया। आरोप है कि पुलिस ने किसी तरह की सुनवाई नहीं की। इससे नाराज हिंदू संगठन थाने परिसर में धरने पर बैठ गए। इसपर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों नें हमला करने वाले कामिल, नूरहसन, इब्लीस हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। हिंदू संगठनों नें मंदिर की जमीन से मजार हटवाने की मांग की है।
Also Read
7 Jan 2025 10:20 AM
इटावा महोत्सव में मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी आवाज का जादू बिखेरकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अपने सुपरहिट गानों से समां बांधा, जिनमें 'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा' जैसे गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। और पढ़ें