गोरखपुर में तैनात जज दंपती के साथ कानपुर के स्वरूप नगर इलाके में एक बड़ा विवाद हुआ। सोमवार रात बाजार में कार पार्किंग को लेकर बहस के दौरान चार युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।
कानपुर में जज दंपती की कार पर हमला : चार युवकों ने शीशा तोड़ा, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप
Dec 30, 2024 23:52
Dec 30, 2024 23:52
क्या है पूरा मामला
गोरखपुर कोर्ट में तैनात जज दंपती अपने बच्चों के साथ निजी काम से कानपुर आए थे। देर शाम स्वरूप नगर के 'द चाट चौराहा' पहुंचे, जहां कार पार्किंग को लेकर चार युवकों से बहस हो गई। जज दंपती जहां गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, वही चारों युवक भी अपनी गाड़ी पार्क करना चाह रहे थे। इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कार के पीछे का शीशा तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्य बलि पांडेय और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, पुलिस के सामने भी आरोपी गाली-गलौज करते रहे। जज दंपती टूटी हुई कार लेकर थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी।
समझौते की चर्चा
हिरासत में लिए गए चारों युवक स्वरूप नगर के रहने वाले हैं और बड़े कारोबारियों के बेटे बताए जा रहे हैं। उनके परिवार भी थाने पहुंचे हैं। पुलिस के मुताबिक, जज दंपती ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि तहरीर दी जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
तीन महीने पहले भी जज की कार पर हुआ था हमला
यह पहली घटना नहीं है, जब कानपुर में जज की कार पर हमला हुआ हो। सितंबर में सचेंडी इलाके में हाईवे पर ओवरटेक के विवाद में बीयर के नशे में दो युवकों ने महिला जज की कार पर ईंट फेंकी थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
Also Read
2 Jan 2025 09:22 PM
फर्रुखाबाद में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों के संबंध में डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में पैटून पुल की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। रामनगरिया मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैटून ... और पढ़ें