फर्रुखाबाद में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों के संबंध में डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में पैटून पुल की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। रामनगरिया मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैटून पुल की मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है।
Farrukhabad News: रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए
Jan 02, 2025 21:22
Jan 02, 2025 21:22
डीएम वीके सिंह ने कहा कि मेला क्षेत्र में अब तक मनोरंजन, टेंट और साईकिल स्टैंड कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई है। इन निविदाओं को दोबारा जारी करने के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र अस्थायी शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके आलावा एंबुलेंस की तत्काल तैनाती पैटून पुल की मरम्मत करने की बात कही गई।
डीएम ने दिए जरूरी डीएम दिशा-निर्देश
डीएम ने मेला को व्यवस्थित ढंग से लगाने, विकास प्रदर्शनी के स्टालों को पूरे समय लगे रहने और मेला क्षेत्र में एलपीजी की आपूर्ति के लिए दो एजेंसियों को नामित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में अपने अधिकारियों और कर्मचारियों नियमित ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी
मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। एसपी ने मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड और पीआरवी की गाड़ी स्थायी रूप से तैनात करने और स्नान वाले दिनों में अतिरिक्त महिला पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
4 Jan 2025 08:59 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहा एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए है।नवविवाहिता का आरोप है... और पढ़ें