औरैया जिले में बिजली आपूर्ति में बार-बार बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल संकट और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
UPPCL : भीषण सर्दी में 12 गांवों में 17 घंटे तक बिजली ठप, 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन से पेयजल संकट भी गहराया
Jan 18, 2025 16:32
Jan 18, 2025 16:32
गुरुवार शाम छह बजे असेनी पॉवर हॉउस से जुड़ी बिहारीपुर उपकेंद्र के लिए आई 33 केवीए की हाईटेंशन लाइन ब्रेक डाउन से फाल्ट हो गया। बिहारीपुर सबस्टेशन जमौली, चंद्रपुर, चमरोआ, रोशनपुर, बिनपुरापुर, सहायपुर, घसापुरवा, कंचौसी, प्रसाद पुरवा समेत 12 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
आए दिन होते हैं फाल्ट
शुक्रवार सुबह उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मियों और अधिकारियों को फोन से सूचना दी। कस्बा वासियों का आरोप है कि क्षेत्र से निकली 33 केवी की लाइन में आए दिन फाल्ट व ब्रेक डाउन हो जाता है। पिछले हफ्ते भी 12 घंटे आपूर्ति ठप रही थी। जिसकी वजह से किसानों को सिंचाई और पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
33 केवी लाइन ब्रेक डाउन
अवर अभियंता सतीश जायसवाल ने बताया कि असेनी पॉवर हॉउस में 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन होने से विद्युत सप्लाई ठप हुई थी। फाल्ट ठीक करने बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि लाइन कई जगह पर जर्जर हालात में है, जिसकी वजह से आएदिन फाल्ट होते रहते हैं।
Also Read
18 Jan 2025 05:13 PM
अल्प आय वर्ग परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर कानपुर नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की ऐतिहासिक व सराहनीय कदम देखने को मिला है।अल्प आय वर्ग के मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर महापौर ने आज शनिवार को बहुप्रतीक्षित "मंगल भवन" का भव्य शिलान्यास किया। और पढ़ें