एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार कार गिट्टी से लदे खड़े डंपर में पीछे घुसी, चार की मौके पर मौत, रेस्क्यू कर निकाले गए शव

तेज रफ्तार कार गिट्टी से लदे खड़े डंपर में पीछे घुसी, चार की मौके पर मौत, रेस्क्यू कर निकाले गए शव
UPT | क्षतिग्रस्त कार

Sep 21, 2024 15:25

औरैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार डंपर में पीछे से जा घुसी। जिसमें कार सवार दो. महिलाओं, एक बच्चे और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Sep 21, 2024 15:25

Auraiya News: यूपी के औरैया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार गिट्टी से लदे हुए खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। कार इतनी स्पीड में थी कि डंपर  के नीचे आधे ज्यादा घुस गई। कार सवार दो माहिलाओं, एक बच्चे और चालक समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर एरवाकटरा थाने की फोर्स पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

डंपर के नीचे फंसी कार से शव निकालना बेहद मुश्किल काम था। कई घंटे के रेस्क्यू के बाद कार से चारो शवों को बाहर निकाला जा सका। तेज रफ्तार कार आगरा से लखनऊ की तरफ से जा रही थी। पुलिस ने मृतक कार चालक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया है। जिसमें पते की तौर पर पीयूष यादव पुत्र शिवकुमार यादव फ्लैट नंबर 903 टॉवर सी-01 नोएडा सूरजपुर लिखा मिला है।

वहीं, चालक के बगल वाली सीट पर बैठी महिला का शव बुरी तरह से फंसा हुआ था। पीछे की सीट पर बैठी और चार साल के बच्चे का शव निकालने में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। एक्सप्रेसवे पर खड़े डंपर के बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो पता चालक डंपर का चालक फरार हो गया। कार में फंसे श

Also Read

बोली-साहब मैं अभी जिंदा हूं, लेकिन सरकारी कागजों में कर दिया है मृत घोषित

21 Sep 2024 04:52 PM

कन्नौज सीडीओ ऑफिस पहुंचकर वृद्धा ने दर्द किया बयां : बोली-साहब मैं अभी जिंदा हूं, लेकिन सरकारी कागजों में कर दिया है मृत घोषित

कन्नौज में एक वृद्धा खुद को जीवित साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के काट रही है। लेकिन वह खुद जिंदा साबित नहीं कर पा रही है। उसे सरकारी रेकार्ड में मृत घोषित कर दिया गया है। वृद्धा विकास भवन पहुंची और सीडीओ से बोली साहब मैं जिंदा हूं। और पढ़ें