प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये गए हैं।
Lucknow News : पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना, इस दिन निकाली जाएगी लाटरी
Nov 22, 2024 22:48
Nov 22, 2024 22:48
2021 में कईयों को नहीं मिला पाया था आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शारदा नगर विस्तार व बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण खोला गया था। वर्ष 2021 में पंजीकृत आवेदकों के मध्य लॉटरी कराकर भवनों का आवंटन किया गया था। इसमें कई आवेदक सफल नहीं हो पाये थे, जिनमें से 10 प्रतिशत असफल आवेदकों की वर्गीकृत प्रतीक्षा सूची तैयार करायी गयी थी। इसमें से कुछ लोगों ने एलडीए में प्रार्थना पत्र देकर अपनी पंजीकरण धनराशि रिफंड ले ली थी। वहीं, कई आवेदक ऐसे थे, जिन्होंने पंजीकरण धनराशि वापस नहीं ली और उनके द्वारा भविष्य में आवास उपलब्ध होने पर आवंटन करने के सम्बंध में मांग की जा रही थी।
भवन आवंटित करने का आदेश जारी
वर्तमान में शारदा नगर विस्तार योजना के प्रधानमंत्री आवासों का आवंटन पत्र प्राप्त न करने वाले 126 आवंटी व बसन्तकुंज योजना, सेक्टर-एन के 147 आवंटियों का उपाध्यक्ष द्वारा आवंटन निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा 95 आवंटियों ने स्वयं अपना आवंटन निरस्त कराकर पंजीकरण धनराशि वापस ले ली। इस तरह शारदा नगर विस्तार योजना में 207 व बसन्तकुंज योजना में 161 आवास रिक्त हो गये हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को अवसर प्रदान करने का निर्णय लेते हुए उन्हें लॉटरी के माध्यम से भवन आवंटित करने के आदेश जारी किये हैं।
वेबसाइट पर देख सकेंगे प्रतीक्षा सूची
रवि नंदन सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष के आदेश के अनुपालन में 10 दिसम्बर को प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी लॉन में सुबह 11 बजे से लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों को पंजीकरण सम्बंधित अभिलेखों के साथ आना होगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्रतीक्षा सूची अपलोड कर दी गयी है, जिससे कि आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
इनकी भी किस्मत का होगा फैसला
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लॉटरी का आयोजन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराया जाएगा। इसके लिए सभी आवेदकों को कॉल सेंटर व बल्क एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। इसके अलावा दिसम्बर, 2023 में प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराने वाले 9075 आवेदकों की सूची सत्यापन के लिए डूडा भेजी गयी थी। जिसमें से 7483 पात्र आवेदकों की सूची आ गयी है। जल्द ही इसकी भी लॉटरी करवायी जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें