Kanpur News: औरैया में महिला ने इंस्पेक्टर समेत 09 पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया, स्टे मिलने के बाद जबरन घर में घुसी थी पुलिस

औरैया में महिला ने इंस्पेक्टर समेत 09 पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया, स्टे मिलने के बाद जबरन घर में घुसी थी पुलिस
UPT | यूपी पुलिस भर्ती

May 03, 2024 09:08

औरैया में कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर समेत 09 पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का आरोप है कि दबिश के बहाने घुसी पुलिस ने दरवाजे पर मारी। इसके बाद परिजनों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने छेड़छाड़ और अभद्रता की। 

May 03, 2024 09:08

Kanpur News: यूपी के औरैया से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छेड़छाड के मामले में इंस्पेक्टर समेत 09 पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि कोर्ट से स्टे मिलने के बाद भी आरोपी पुलिस कर्मी दबिश के बहाने जबरन घर में घुसे थे। दरवाजे में लात मारकर पुलिसकर्मी घर में घुसे और छेड़छाड़ करने के साथ परिजनों के साथ मारपीट की थी। कोर्ट के आदेश पर नौ पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना 22 दिसंबर 2022 की है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरूआती जांच में आरोप के संबंध में साक्ष्य नहीं मिले हैं। शिकायतकर्ता महिला के बेटे के खिलाफ उसकी पड़ोसन ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस उसके घर पर दबिश देने गई थी। तत्कालीन इंस्पेक्टर शशिभूषण मिश्रा ने आरोपों को निराधार बताया है।

पुलिस कर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस कर्मी दरवाजे में लात में मारकर अंदर घुसे थे। परिजनों के साथ मारपीट और अभद्रता की थी। विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने छेड़छाड़ और पिटाई की थी। पुलिस कर्मियों की शिकायत करने पहुंची, तो पुलिस ने बेटे और पति के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने के लिए एसपी समेत आलाधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

पुलिस पर एकपक्ष पर कार्रवाई करने का आरोप
आरोप लगाने वाली महिला ने बताया​ कि उसके पति घर के बाहर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पति ने जान बचाने के लिए घर के अंदर घुस आए। पड़ोसियों ने घर के अंदर घुसकर पति की पिटाई की। थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। वहीं, पड़ोसियों की तहरीर पर पुलिस पति और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
 

Also Read

राजीव शुक्ला बोले-पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का फैसला भारत सरकार करेगी, फरवरी में प्रस्तावित है ट्रॉफी

30 Sep 2024 08:50 PM

कन्नौज Kanpur News : राजीव शुक्ला बोले-पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का फैसला भारत सरकार करेगी, फरवरी में प्रस्तावित है ट्रॉफी

पाकिस्तान में फरवरी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी प्रस्तावित है। इस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में मैच खेलने का निर्णय सरकार करेगी। सरकार जो निर्णय लेगी उसका पाला किया जाएगा। और पढ़ें