औरैया में एक ग्रामीण पर मुक़दमें में समझौते का दबाव बनाया जा रहा था। इसके साथ ही विपक्षी परिवार को परेशान कर रहे थे। इससे अजीज आकर ग्रामीण ने सुसाइड लिया। उसकी नाबालिग बेटी ने भी दो महीने पहले आत्महत्या की थी। मृतक ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा परिवारिक भतीजे पर दर्ज कराया था।
Auraiya Suicide: मुक़दमें में समझौते का दबाव बनाने पर दी जान, ढाई महीने पहले बेटी ने किया था सुसाइड, चचेरे भाई से थे प्रेम संबंध
Jan 18, 2025 09:28
Jan 18, 2025 09:28
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित सोनासी गांव निवासी सतीश चंद्र (50) मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। शुक्रवार को सतीश का शव ट्यूबवेल के पास पेड़ से लटका मिला था। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
1 नवंबर को बेटी ने किया था सुसाइड
परिजनों ने बताया कि बीते 01 नवंबर 2023 को बेटी रोली (17) ने सुसाइड कर लिया था। इस मामले में सतीश ने बेटी के साथ प्रेम प्रसंग में रहे चचेरे भाई पंकज पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद से विपक्षी मुकदमें में समझौते का दबाव बना रहे थे। सतीश की पत्नी ममता ने बताया कि विपक्षी घर के सामने रहते हैं।
पत्नी की तहरीर पर तीन पर मुकदमा दर्ज
ममता का आरोप है कि गुरुवार रात पंकज के पिता रामधार, चचेरा भाई राजकुमार और गांव के गीतम ने धमकाया था। सतीश को लगातार परेशान किया जा रहा था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि ममता की तहरीर पर पुलिस ने पंकज के पिता रामधार, चचेरे भाई राजकुमार और गांव के गीतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Also Read
18 Jan 2025 12:20 PM
यूपी के कानपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।यह जानकारी जेपी एसोसिएट के कानपुर स्थित फर्टिलाइजर कारखाने केएफसीएल से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक कानपुर फर्टिलाइजर में काम कर रहे करीब 1000 से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं,क्योंकि कानपुर फर्टिलाइजर को बंद करने की घोषण... और पढ़ें