महाकुंभ 2025 Live : प्रयागराज पहुंचे राजनाथ सिंह, संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज पहुंचे राजनाथ सिंह, संगम में लगाई डुबकी
UPT | Mahakumbh 2025

Jan 18, 2025 14:30

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा...

Jan 18, 2025 14:30

14:29 pm, 18 जनवरी 2025
संगम स्नान के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा किमैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है... यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है... विश्व के सबसे बड़े जन समागमका कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं... मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं।"

----------------------------------------

13:45 pm, 18 जनवरी 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया।
----------------------------------------

13:34 pm, 18 जनवरी 2025
प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बम्हरौली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इसके बाद, राजनाथ सिंह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां वे साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।
----------------------------------------

12:42 pm, 18 जनवरी 2025
आज महाकुंभ का छठवां दिन है। मेला क्षेत्र में इस समय 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं, वहीं अब तक कुल 9.84 लाख तीर्थयात्रियों ने महाकुंभ का दौरा किया है। आज कुल 19.84 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया। जबकि, 17 जनवरी को तक 7.3 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। 

----------------------------------------

12:15 pm, 18 जनवरी 2025
आज महाकुंभ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे, जहां वो संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जानकारी के अनुसार, यहां से वो एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रक्षा मंत्री आज रात में प्रयागराज में ही ठहरेंगे और अफसरों के साथ मीटिंग कर सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे। 

----------------------------------------

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज छठवां दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।

Also Read

संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात

18 Jan 2025 02:27 PM

प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया... और पढ़ें