Auraiya News : विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 12, 2024 23:19

औरैया में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने बिना पुलिस और मायके वालों को सूचना दिए बगैर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Nov 12, 2024 23:19

Short Highlights
  • मृतका के भाई ने पुलिस पर लगाया समझौते के दबाव का आरोप
  • ससुरालीजनों ने पुलिस और मायके वालों को सूचना दिए बगैर ही अंतिम संस्कार कर दिया
  • तड़के सुबह खेत में किया अंतिम संस्कार
Auraiya News : यूपी के औरैया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। औरैया में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल वालों ने मायके पक्ष को सूचना दिए बगैर ही खेत पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मृतका के परिजन गांव पहुंचे, तो घर पर ताला लगा हुआ था। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

सहायल थाना क्षेत्र के अटैठासी गांव निवासी लवेश यादव की पत्नी पूनम (30) की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालीजनों ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर मंगलवार सुबह अपने खेत में अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मायके वालों घटना की जानकारी देदी। परिजन गांव पहुंचे तो ससुरालीजन फरार थे। घर पर ताला लगा हुआ था।

बेटे की चाहत में करते थे प्रताड़ित 
पूनम के भाई अंकित यादव ने बताया कि बहन की शादी 2013 में हुई थी। शादी के तीन साल बाद बेटी हुई, जिसकी उम्र इस समय आठ साल है। डेढ़ साल पहले एक और बेटी ने जन्म लिया। आरोप है कि ससुराल वाले बेटे की चाहत में उसे प्रताड़ित करने लगे। किसी से बात नहीं करने देते थे, इसके साथ ही फर्जी और गलत आरोप लगाते थे। 

मायके वालों के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार 
मृतका के भाई ने बताया कि बहन सोमवार को लखनऊ आ रही थी, सभी उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ससुरालीजनों ने देररात तीन बजे फोनकर सूचना दी कि पूनम. की तबीयत खराब है। सूचना मिलने के बाद सभी लोग औरैया के लिए निकल पड़े। इसके बाद ग्रामीणों ने फोनकर मौत की खबर दी। फौरन उसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को सूचना देदी गई। ससुरालीजनों ने उनके पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस पर लगाया समझौते के दबाव का आरोप 
भाई ने पुलिस पर समझौता करने की सलाह देने का आरोप लगाया है। मां ऊषा यादव ने हत्या का आरोप लगाते हुए, पूनम के पति और अन्य ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ सिटी महेंद्र प्रताप और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मौत के इतनी जल्दी अंतिम संस्कार करना घटना के संदिग्ध होने का इशारा है।

Also Read

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

14 Nov 2024 09:08 AM

कानपुर नगर बुलडोजर पर सियासत तेज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य... सपा की साईकिल पंचर, सैफई के गैराज जाएगी, 2047 तक सीएम बनने का योग नहीं है

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें