औरैया में एक एनजीओ संचालिका ने बीजेपी नेता पर दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कानपुर-बुंदेलखंड किसान मोर्चा के पूर्व प्रभारी ने महिला के संगठन की मदद का आश्वासन देकर अपने मकान में रहने के लिए कमरा दिया था। महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता बीते तीन साल से शारीरिक शोषण कर रहा है।
Auraiya Rape : बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, एनजीओ संचालिका ने लगाए गंभीर आरोप
Nov 09, 2024 21:51
Nov 09, 2024 21:51
- आरोपी बीजेपी नेता कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुका है
- एनजीओ संचालिका ने बीजेपी नेता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
- बीजेपी नेता पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली पुलिस को पीड़िता ने बताया कि सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए संगठन चलाती है। नवंबर 2021 में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान मोर्चा के नेता नरेंद्र त्रिपाठी से मुलाकात हुई। उन्होंने ने सहयोग की बात कहते हुए अपने ब्राह्मनगर स्थित अपना घर रहने और संगठन का दफ़्तर चलाने के लिए दे दिया। इसके बाद वह अपनी बहन और बेटियों के साथ रहने लगी।
अकेला पाकर किया था रेप
फरवरी 2022 में घर पर अकेला पाकर बीजेपी नेता नरेंद्र त्रिपाठी ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि गुरुवार की सुबह आरोपी बीजेपी नेता उसको बहन को बुरी नियत से कमरे में खींचने लगा। नींद खुलने पर फौरन बहन को उसके चुंगल से बचाया। इस दौरान मारपीट कर उसने कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर उसने मारपीट और गाली-गलौच किया।
कई पदों पर रह चुका है आरोपी
कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है। आरोपी नरेंद्र त्रिपाठी रेलवे बोर्ड के सदस्य के पद पर भी रह चुका है। पीड़िता ने कई महिलाओं के यौन शोषण आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोपी वर्तमान में दिबियापुर के एक शिक्षण संस्थान में प्रबंधक के पद है।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए दिया शिकायती पत्र
बीजेपी नेता नरेंद्र त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को एसपी अभिजीत आर शंकर से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। बीजेपी नेता ने महिला पर संगठन की आड़ में अनैतिक कार्य में संलिप्त होने, और घर में रात के समय कई तरह के लोगों के घर में आने की बात कही। उन्होंने कहा कि मकान खाली करने और किराय की बात कहने पर फर्जी आरोप लगाए हैं।
Also Read
14 Nov 2024 09:08 AM
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार खिलाफ फैसला दिया है। जिसकी वजह से सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर आ गया। जिसपर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया पर तीखा हमला किया है। और पढ़ें