औरैया में विजय दशमी को ग्रामीण मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक नाबालिग समेत दो लोग नदी में डूब गए। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए गोताखोरों की टीम उतारी है।
मूर्ति विसर्जन हादसा: औरैया में नाबालिग समेत दो लोग नदी में दुबे, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी
Oct 12, 2024 17:12
Oct 12, 2024 17:12
- विजय दशमी के दिन दो लोग नदी में डूबे।
- मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोग नदी में डूबे।
- गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी।
सहार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण माता की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। दिपेश मिश्रा (11) और ऋषभ मिश्रा (19) मूर्ति विसर्जन के दौरान पूजा सामग्री प्रवाहित कर रहे थे। इसी दौरान दिपेश और ऋषभ तेज बहाव की चपेट में आ गए, और नदी में डूब गए।
नदी में डूबने की सूचना पर सहार थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने गोताखोरों को दोनों की तलाश में लगाया है। गोताखोर बीते तीन घंटे से दोनों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है। यदि अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा, तो अगले दिन उनकी तलाश की जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें