औरैया में दीवाली की रात जुआ के फड़ में विवाद हो गया। देखते ही देखते गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद तमंचे से फायर कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।
Auraiya Murder: जुआ के फड़ में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ हंगामा
Nov 01, 2024 09:53
Nov 01, 2024 09:53
- जुआ के फड़ में युवक की हत्या।
- जीत हार के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी।
- परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा।
सदर कोतवाली क्षेत्र नरोत्तमपुर गांव में एक जुआ चल रहा था। जुआ की फड़ में विवाद और मारपीट के साथ ही सुधीर दोहरे नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौत की जानकारी जब परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया।
परिजनों ने किया हंगामा
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जब शव कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। हंगामे और बवाल की सूचना पर एसपी अभिजीत आर शंकर और एएसपी अलोक मिश्रा भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी अभिजीत आर शंकर ने ग्रामीणों को कार्रवाई और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कई घंटे तक ग्रामीणों को समझाते रहे, इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।
Also Read
1 Nov 2024 03:37 PM
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने दीपावली के मौके पर वनखंडेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके साथ ही पूजा अर्चना कर दीपक जलाया। नसीम सोलंकी ने पति की जेल से रिहाई और जीत की दुआ की। सोलंकी परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने की जिम्मेदारी नस... और पढ़ें