Auraiya Murder: जुआ के फड़ में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ हंगामा

जुआ के फड़ में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ हंगामा
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 01, 2024 09:53

औरैया में दीवाली की रात जुआ के फड़ में विवाद हो गया। देखते ही देखते गाली-गलौच और मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद तमंचे से फायर कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।

Nov 01, 2024 09:53

Short Highlights
  • जुआ के फड़ में युवक की हत्या।
  • जीत हार के विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी।
  • परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा।
Auraiya News: यूपी के औरैया में दीवाली का त्योहार मातम में बदल गया। औरैया में गुरुवार रात जुआ की फड़ चल रही थी। इस बीच जुआ खेलने वालों के बीच जीत हार को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गाली गलौच और मारपीट शुरू हो गई। इस बीच एक युवक ने सामने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई।

सदर कोतवाली क्षेत्र नरोत्तमपुर गांव में एक जुआ चल रहा था। जुआ की फड़ में विवाद और मारपीट के साथ ही सुधीर दोहरे नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौत की जानकारी जब परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया।

परिजनों ने किया हंगामा 
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जब शव कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। हंगामे और बवाल की सूचना पर एसपी अभिजीत आर शंकर और एएसपी अलोक मिश्रा भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।

हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस 
एसपी अभिजीत आर शंकर ने ग्रामीणों को कार्रवाई और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कई घंटे तक ग्रामीणों को समझाते रहे, इसके बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। एसपी अभिजीत आर शंकर ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है।
 

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें