दुबग्गा के शाहपुर भमरौली गांव में अवैध सिलिंडर रीफिलिंग के दौरान हुए धमाके के मामले में आरोपी गोदाम मालिक रोहित गुप्ता के खिलाफ दुबग्गा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का धारा बढ़ा दी है।
Lucknow Cylinder Blast : एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहा गोदाम मालिक, गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ी
Jan 05, 2025 13:03
Jan 05, 2025 13:03
धमाके में चार लोगों की हुई थी मौत
शाहपुर गांव में रोहित गुप्ता मकान में गैस का अवैध गोदाम संचालित कर रहा था। गोदाम में सिलिंडर कटिंग और रीफिलिंग का काम भी होता था। छह दिसम्बर की शाम को चार कर्मचारी गैस रीफिलिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान धमाका हुआ और दुकान का शटर फट गया, जिससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई थी। गोदम के बाद खेल रहे दो बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए थे।
दो पुलिस कर्मी हुए थे निलंबित
पुलिस आयुक्त ने इस मामले में लापरवाही के आरोप में बीट प्रभारी रामसेवक राणा और कांस्टेबल मनोज कुमार को निलंबित कर दिया था। वहीं, मुख्य आरोपित रोहित गुप्ता फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।
Also Read
6 Jan 2025 10:32 PM
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें