कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंर्तगत स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कांस्टेबल के ऊपर डीसीपी सेंट्रल ने बड़ी कार्रवाई की है।स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कॉन्स्टेबल को वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया है।
कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध वसूली के आरोप में जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,जानें पूरा मामला
Jan 18, 2025 06:14
Jan 18, 2025 06:14
Kanpur News: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंर्तगत स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कांस्टेबल के ऊपर डीसीपी सेंट्रल ने बड़ी कार्रवाई की है।डीसीपी सेंट्रल ने बीते दिनों स्वरूप नगर स्थित मिनी मेगा स्टोर में छापेमारी के दौरान बेईमानी की ई सिगरेट पीने और हिरासत में लिए गए मिनी मेगा स्टोर के मैनेजर को छोड़ने के एवज में वसूली करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।डीसीपी सेंट्रल ने इस मामले में चल रही जांच रिपोर्ट में दो चौंकी इंचार्ज और सिपाही को दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी है।
19 दिसम्बर को पुलिस ने मारा था छापा
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कल्याणपुर के रतन आर्बिट इंदिरानगर के रहने वाले प्रकाश अग्रवाल की स्वरूप नगर में मिनी मेगा स्टोर के नाम से दुकान है। जहां वह हुक्के से संबंधित सामान बेचा जाता हैं। बीते 19 दिसंबर को नगरनिगम चौकी प्रभारी यशवीर सिंह, कोहना थाने के आर्यनगर चौकी इंचार्ज अविसार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने प्रकाश अग्रवाल की दुकान पर छापा मारा।
दोषी पुलिस कर्मियों ने की थी पैसे की डिमांड
दुकान से करीब 100 अदद ई-सिगरेट बरामद किया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में लेकर दुकान के मैनेजर शिखर त्रिपाठी को संबंधित चौकी में ले जाया गया। इसके बाद रुपयों की डिमांड की गई और मांग पूरी नहीं होने पर जेल भेजने की धमकी दी। जेल जाने के डर से दुकानदार ने मांग पूरी कर दी।
जांच में दोषी पाए गए पुलिस कर्मी
इस पर छापेमारी में सिर्फ 5 ई-सिगरेट बरामद दिखाई और जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। दुकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को दी। इस पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह को जांच सौंपी। जांच में आरोप सही पाए गए।
ये पुलिस कर्मी हुए निलंबित
एसीपी कर्नलगंज की रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी सेंट्रल ने शुक्रवार शाम को नगरनिगम चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह, आर्य नगर चौकी इंचार्ज अविसार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया।इसके साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी।
Also Read
18 Jan 2025 08:30 AM
कन्नौज में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी की मौत एक गंभीर मामला है, और इसमें कई संभावनाएं उभर रही हैं, जैसे हत्या, आत्महत्या, या ऑनर किलिंग। इस स्थिति में पुलिस को मामले की पूरी निष्पक्षता और गहराई से जांच करनी होगी ताकि सच्चाई सामने आ सके। और पढ़ें