प्रेमी-प्रेमिका गोलिकांड: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी की भी मौत... पिता बोले हत्या या ऑनर किलिंग, पुलिस करे जांच

प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी की भी मौत... पिता बोले हत्या या ऑनर किलिंग, पुलिस करे जांच
UPT | प्रेमी की मौत

Jan 18, 2025 08:31

कन्नौज में प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी की मौत एक गंभीर मामला है, और इसमें कई संभावनाएं उभर रही हैं, जैसे हत्या, आत्महत्या, या ऑनर किलिंग। इस स्थिति में पुलिस को मामले की पूरी निष्पक्षता और गहराई से जांच करनी होगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Jan 18, 2025 08:31

Short Highlights
  • यदि परिवार या समाज ने दबाव डाला हो, तो इसे ऑनर किलिंग का मामला माना जा सकता है।
  • प्रेमी ने पहले प्रेमिका की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
  • युवक के पिता ने ऑनर किलिंग का लगाया आरोप।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से में प्रेमी-प्रेमिका गोली कांड में नया मोड़ आ गया है। युवक की मौत के बाद पीता ने कहा कि मेरा बेटा किसी की हत्या और आत्महत्या नहीं कर सकता था। पुलिस अधिकारियों को जांच करनी चाहिए कि यह हत्या है या फिर ऑनर किलिंग इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। लखनऊ एसपीजीआई में इलाज के दौरान 17 दिन बाद प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया था।

फर्रुखाबाद के पंचाल घाट में छात्र आकाश राजपूत (20) का अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत से आहत पीता अखिलेश राजपूत का कहना है कि गोलीकांड के बाद पुलिस ने छात्रा के परिजनों के बयान के आधार पर एक तरफा कार्रवाई की है। बेटे के खिलाफ पुलिस ने एक कहानी बनाकर पेश की।

ऑनर किलिंग एंगल से हो जांच 
पुलिस की कहानी के मुताबिक आकाश ने छात्रा को गोलीमार कर खुद को गोली मारकर आत्मा की। इस तथ्य पर पुलिस जांच कर रही है। इस गोलिकांड के दूसरे पहलू पर जांच नहीं की गई। उनका बेटा न तो किसी की हत्या कर सकता है और नहीं आत्महत्या कर सकता है। पुलिस को हत्या और ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच करनी चाहिए।

बेटे को न्याय दिलाएंगे 
पिता का कहना है कि उनके बेटे के साथ करीब दो साल पहले छात्रा के परिजनों ने मारपीट की थी। कॉलेज में शिक्षिकों के सामने समझौता कराया गया था। बेटे को न्याय दिलाने के लिए जो भी कार्रवाई संभव हो सकेगी, वह की जाएगी। पिता के आरोपों को पुलिस ने भी संज्ञान लिया है।

क्या था मामला 
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित खानपुर कुर्मी गांव निवासी आकाश राजपूत (20) ने बीते 29 दिसंबर को बीएससी फर्स्ट ईयर में साथ में पढ़ने वाली प्रेमिका रामलीला मैदान निवासी पायल शाक्य (17) को बात करने लिए लक्ष्मीराम नगला रोड पर बुलाया था। प्रेमी-प्रेमिका नागल से रंधीपुर जाने वाले कच्चे चकमार्ग पर सुनसान जगह पर बातचीत कर रहे थे।

17 दिन बाद प्रेमी ने दम तोड़ा 
आकाश को अस्पताल से तिर्वा मेडिकल कॉलेज और वहां से लखनऊ के एसपीजीआई भेजा गया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके सिर में फंसी गोली को निकाल दिया था। इसके बाद से आकाश वेंटीलेटर पर था। 17 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद बुधवार देररात युवक की मौत हो गई थी।

Also Read

फसल बेचकर कमा रहे मुनाफा... मुफ्त अनाज से चल रहा परिवार, 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त

18 Jan 2025 10:39 AM

औरैया Auraiya News: फसल बेचकर कमा रहे मुनाफा... मुफ्त अनाज से चल रहा परिवार, 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त

औरैया में प्रशासन ने 499 किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि ये किसान अपनी फसलों को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद मुफ्त अनाज योजना का लाभ ले रहे थे। और पढ़ें