इटावा में नकली और मिलावटी दवाओं के निर्माण और बिक्री की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, गुलाबी रंग के कैप्सूल और सीरप युवाओं के शरीर पर खतरनाक प्रभाव डाल रहे थे, जिनमें शरीर फूलने, गुर्दा फेल होने और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा शामिल था।
Etawah News: गुलाबी कैप्सूल-सीरप युवाओं का फूल जाता था शरीर, गुर्दा फेल होने का खतरा, पकड़ी गई थी, एक्सपायरी दवाएं पीसकर मिलाई जाती थीं
Dec 19, 2024 09:39
Dec 19, 2024 09:39
फैक्टरी संचालक के अनुसार एस्टोरॉयद ज्यादा दिन खाने से गुर्दे फेल हो जाते हैं। बीते दो दिसंबर को औषधि विभाग और प्रशासन की टीम ने संयुक्त सराय शेख में डॉ राजीव कुमार गुप्ता के आवास पर छापा मारा था।यहां उनके घर में टीम को दवाओं की फैक्टरी चलती मिली थी। यहां बड़ी मात्रा में एलोपैथिक एक्सपायरी दवाओं का जखीरा मिला था। टीम के पूछताछ करने पर पता चला था कि डॉक्टर के पास आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का लाइसेंस था।
एलोपैथिक दावाएं बनाई जा रही थीं
लाइसेंस बीते 10 वर्षों से रिन्यु नहीं कराया गया था। बिना रजिस्ट्रेशन के एलोपैथिक दावाएं बनाई जा रही थीं। जांच में यह भी पता चला कि डॉक्टर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को तंदुरुस्त करने के लिए दावाएं भी देता। एक युवक ने बताया कि वह शुरुआत से दुबला पतला था। मोहल्ले के एक युवक ने उसे सलाह दी थी कि डॉ राजीव कुछ सीरप और कैप्सूल देते हैं, जिन्हें खाने से स्वास्थ्य सही हो जाता है।
दवा खाने से शरीर फूल गया था
उसने आयुर्वेदिक दावाएं बताई थीं, दोस्त के कहने पर युवक ने डॉक्टर के यहां से दवा ली थी। डॉक्टर ने अपने घर से दावाएं और दो सीरप और कैप्सूल दी थीं। उन्हें नियमित खाने की सलाह दी थी। कैप्सूल खाने के बाद बहुत भूख लगने लगी थी। लगभग 15 दिनों में शरीर फूल गया था। चेहरे पर लालिमा नजर आने लगी थी। जब दवा खाना छोड़ा तो भूख पूरी तरह से खत्म हो गई। अब वह पहले से ज्यादा दुबला है। दवा छोड़ने के बाद लीवर की शिकायत हो गई।
जिला औषधि जिला निरीक्षक रजत पांडेय के मुताबिक छापेमारी के दौरान कई तरह की दावाएं मिली थीं। कई सीरप और कैप्सूल इसमें शामिल थे। सभी को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
19 Dec 2024 12:08 PM
कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक देशी शराब ठेके के सेल्समैन से कार सवार बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद सेल्समैन ने मालिक को सूचित किया, और मालिक ने घाटमपुर थाने में पुलिस को लूट की तहरीर दी।जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें