Kanpur News : बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो कार, चार लोग हुए घायल

बाइक सवार को बचाने में पलटी बोलेरो कार, चार लोग हुए घायल
UPT | अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बोलेरो कार

Dec 02, 2024 00:19

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को चौबेपुर बिठूर रोड पर नून नदी पुल के पास एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार चार लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।

Dec 02, 2024 00:19

Kanpur News : कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को चौबेपुर बिठूर रोड पर नून नदी पुल के पास एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार चार लोग घायल हो गए।वही घटना के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।जहाँ सभी का ईलाज चल रहा है।

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा 
बता दें कि आज चौबेपुर थाना क्षेत्र के भट्टाकोठी गांव निवासी उमेश अग्निहोत्री रविवार को अपनी पत्नी मनोरमा अग्निहोत्री, बेटा आयुष अग्निहोत्री और बेटी अंजलि अग्निहोत्री सहित गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए थाना क्षेत्र की शिवपुरी गांव निवासी संगम गुप्ता के साथ बोलेरो द्वारा बिठूर जा रहे थे। तभी रास्ते में नून नदी पुल के पास उनकी तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में जाकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना देख राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज 
मौके पर पहुंची पुलिस में सभी घायलों को गाड़ी से निकलवाया और उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल उमेश अग्निहोत्री और उनकी पत्नी मनोरमा अग्निहोत्री को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Also Read

संदिग्ध परिस्थितियों में जूता फैक्ट्री में लगी आग,दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

26 Dec 2024 01:59 PM

कानपुर नगर Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में जूता फैक्ट्री में लगी आग,दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगे... और पढ़ें