Kanpur News तमिलनाडु से 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची बुलेटरानी, प्रधानमंत्री के लिए जुटा रहीं समर्थन

तमिलनाडु से 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची बुलेटरानी, प्रधानमंत्री के लिए जुटा रहीं समर्थन
UPT | राजलक्ष्मी मंडा उर्फ बुलेटरानी

Apr 12, 2024 15:36

राजलक्ष्मी उर्फ बुलेटरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देशभर में घूम—घूम कर समर्थन जुटा रही हैं। बुलेटरानी 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर कानपुर पहुंची थीं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए जनता से समर्थन मांगा है।  

Apr 12, 2024 15:36

Kanpur News: लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बुलेटरानी यात्रा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रही हैं। राजलक्ष्मी मंडा उर्फ बुलेटरानी के नाम से फेसम हैं। बुलेटरानी 18 किलोमीटर का सफर तक 13 राज्यों का भ्रमण कर चुकी हैं। शुक्रवार को बुलेटरानी कानपुर सीट से प्रत्याशी रमेश अवस्थी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंची। उन्होंने दावा किया किया है कि दक्षिण भारत से इस बीजेपी को 40 सीटें मिल रही हैं।

राजलक्ष्मी मंडा उर्फ बुलेटरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि देश का विकास होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विकास के लिए दिन—रात काम कर रहे हैं। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए। साउथ से मोदी को वोट नहीं मिलता है, इसका जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का एक राजनीतिक एजेंडा है। इसको विरोध करके दिखाना, उसकी पब्लिक सिटी करना और लोकल के लोगों को बांधकर रखने के लिए सूत्र है। यह लोग जितनी बात करते हैं, सभी फर्जी हैं।

आज की युवा पीढ़ी जाग गई है
उन्होंने कहा कि अब देश जाग चुका है। कर्नाटक से हमें 22 सीटें मिल रही हैं। तेलांगाना से 7 सीटें आ रही हैं। आंध्र प्रदेश से 15 सीट आ रही हैं। तमिलनाडू से 7 से 8 सीटें आने वाली हैं। पांडूचेरी से एक सीट मिल रही है। दक्षिण भारत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 40 से 42 सीटे मिल रही हैं। आज की युवा पीढ़ी सोंच रही है कि किसकी सरकार आने वाली है, और किसका समर्थन करना चाहिए।

गो बैक की राजनीति बदल जाएगी
गो बैक का जो पॉलीटिक्स है यह खत्म हो जाएगी। इस चुनाव से अधिक परिवर्तन अगले चुनाव में देखने को मिलेगा। राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी के लोग जाग गए हैं, इस लिए राहुल गांधी वायनाड गए हैं। अब वायनाड के लोग भी जागने लगे हैं। देखना होगा कि अगली बार राहुल गांधी कहां जाएंगे। राहुल गांधी बहुत ही जल्द अमेठी जैसा हाल वायनाड में होने वाला है।
 

Also Read

कानपुर की सीसामऊ सीट का एग्जिट पोल्स क्या कहता है ?... कमल खिलेगा-या फिर साइकिल रेस में बनी रहेगी

20 Nov 2024 09:01 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election : कानपुर की सीसामऊ सीट का एग्जिट पोल्स क्या कहता है ?... कमल खिलेगा-या फिर साइकिल रेस में बनी रहेगी

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान संपन्न हो गए। वोटिंग के बाद दोनों ही पार्टियों के नेता आकलन करने में जुटे हैं कि किस बूथ से कितने वोट मिले हैं। लेकिन पोल की बात की जाए तो सीसामऊ में एक एग्जिट पोल में कमल खिल रहा है, वहीं दूसरे एग्जिट पोल में सपा क... और पढ़ें