इटावा में सराफा कारोबारी अपनी प्रेमिका के साथ घर बसाकार अलग रहना चाहता था। सामूहिक हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने सराफा कारोबारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
इटावा सामूहिक हत्याकांड: सराफा कारोबारी की प्रेमिका गिरफ्तार... घर बसाने की फिराक में था, इस लिए पत्नी-तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा था
Nov 21, 2024 10:06
Nov 21, 2024 10:06
- मुकेश और स्वाति का परिवार 2009 नवंबर में वृंदावन गया था, इस दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई थी।
- 11 नवंबर को मुकेश-स्वाति को खाटू श्याम जाना था, इस लिए हत्याकांड के दिन शताब्दी से इटावा पहुंची थी स्वाति।
- मुकेश से प्रेम संबंध के बाद स्वाति ने पति को दिया था तलाक।
कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में रहने वाले मुकेश वर्मा (45) सराफा कारोबारी हैं। मुकेश वर्मा तीन भाई हैं, और संयुक्त परिवार एक साथ एक मकान में रहता है। सोमवार रात साढ़े आठ बजे मुकेश ने पत्नी और बेटी के व्हाट्सएप पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया। इसी दौरान मुकेश ने पुलिस को पत्नी रेखा, बेटी भव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के मरने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा था।
पुलिस को गुमराह किया
मुकेश ने कानपुर में प्रेमिका स्वाति को सराफा की दुकान खुलवाई थी। मुकेश प्रेमिका के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने लगा था। मुकेश का परिवार इसका विरोध करने लगा था। जिसकी वजह से उसने पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने कारोबार में घोटाला, रिश्तेदारों से लेनदेन का विवाद और तनावग्रस्त होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया था। लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया, पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
पति को दिया था तलाक
कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि जांच में पता चला कि मुकेश के एक महिला से प्रेमी संबंध हैं। हत्यारोपी की प्रेमिका जालौन जिले के उरई थाना क्षेत्र स्थित गणेशजी मोहल्ले की रहने वाली है। मुकेश वर्मा की पहली पत्नी की रिश्तेदार है। स्वाति कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित सी ब्लॉक विश्वबैंक में रहती है। उसका अपने पति से तलाक हो गया था, इसके बाद स्वाति मुकेश के संपर्क में आ गई थी।
पांच साल से हैं प्रेम संबंध
हत्याकांड वाले दिन स्वाति शताब्दी ट्रेन से इटावा आई थी। आरोपी उसे लेने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसके कुछ देर बाद उसने स्वाति को रोडवेज बस में बैठा दिया था। मुकेश ने स्वाति को कानपुर के खाड़ेपुर में सराफा की दुकान खुलवाई थी। प्रेमिका को सराफा की दुकान खुलवाने पर परिवार वाले विरोध करने लगे थे। मुकेश और स्वाति के बीच पांच साल से प्रेम संबंध थे।
Also Read
21 Nov 2024 12:47 PM
कानपुर देहात के जिला उपभोक्ता फोरम ने केडीए उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर आदेश जारी किया है।यह आदेश पराग डेयरी के सामने स्थित जवाहर विद्या समिति की जमीन मामले में किया गया है। और पढ़ें