Kanpur News : बर्रा पुलिस का सराहनीय कार्य, सीपीआर देकर बचाई युवक की जान, जानें पूरा मामला

बर्रा पुलिस का सराहनीय कार्य, सीपीआर देकर बचाई युवक की जान, जानें पूरा मामला
UPT | युवक की सीपीआर देते पुलिस कर्मी

Dec 26, 2024 16:32

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से बर्रा पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है।जहां एक युवक को बीच सड़क पर हार्ट अटैक पड़ने पर वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को अस्पताल ले जाने से पहले उसे मौके पर सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली।

Dec 26, 2024 16:32

Kanpur News : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से बर्रा पुलिस का सराहनीय कार्य देखने को मिला है।जहां एक युवक को बीच सड़क पर हार्ट अटैक पड़ने पर वह जमीन पर गिर गया।जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को अस्पताल ले जाने से पहले उसे मौके पर सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली।पुलिस द्वारा युवक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का वहा मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के इस कार्य को देखकर हरकोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।

सीपीआर देकर बचाई युवक की जान 
बता दें कि कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा 2 के मनोहर नगर इलाके में एक युवक को हार्ट अटैक पड़ गया और वह जमीन में नीचे गिर गया।युवक के नीचे गिरते ही लोगो की भीड़ जमा हो गई।इस दौरान वहा से गुजर रहे यादव मार्केट चौकी इंचार्ज नितिन कुमार गस्त करने के लिए अपने हमराही के साथ निकल रहे थे।चौकी इंचार्ज ने  भीड़ देखकर गाड़ी रोकी और देखा की एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ है जानकारी लेने पर पता चला की युवक को हार्ट अटैक आया है।जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने युवक को सीपीआर दिया।जिससे उसकी जान बच गई।साथ ही उसको सीपीआर देने के बाद पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

Also Read

नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

26 Dec 2024 06:56 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

कानपुर नगर निगम द्वारा चल रही सदन की बैठक में आज गुरुवार को नामांतरण शुल्क का मुद्दा काफी हावी रहा।इस दौरान एक चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब बीजेपी पार्टी के एक पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने नामांतरण शुल्क को रद्द करने संब... और पढ़ें