Kanpur News : सीएसजेएमयू में आयोजित की गई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ओलंपियाड प्रतियोगिता, आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने मारी बाजी

सीएसजेएमयू में आयोजित की गई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग ओलंपियाड प्रतियोगिता, आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने मारी बाजी
UPT | प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

Dec 24, 2024 20:16

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गए प्रोग्रामिंग ओलंपियाड में आज मंगलवार को आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों की टीम “SubtasksWhere" ने विजेता बनकर अपने संस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। इस ओलंपियाड में देश भर से प्रमुख 116 प्रौद्योगिकी संस्थानों के 350 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Dec 24, 2024 20:16

Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गए प्रोग्रामिंग ओलंपियाड में आज मंगलवार को आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों की टीम  “SubtasksWhere"  ने विजेता बनकर अपने संस्थान का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। इस ओलंपियाड में देश भर से प्रमुख 116 प्रौद्योगिकी संस्थानों के 350 से अधिक  छात्रों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरा स्थान आईआईटी बीएचयू के छात्रों की टीम “poocha kya”  ने और तीसरा स्थान आईआईटी कानपुर के छात्रों की टीम ‘segment trACk ’ ने हासिल किया।

सभी टीमों को कुलपति ने दी बधाई 
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी टीमों के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि सभी टीमों ने इस इवेंट में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में तमाम तरह की चुनौतिया हैं, जिनका समाधान ढूंढना बेहद जरूरी है। विश्वविद्यालय और आईसीपीसी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के ऐसे विद्यार्थियों की तलाश की जा रही है, जो प्रोग्रामिंग की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करके उन्हें हल कर सकें। ऐसे विद्यार्थियों की देश-विदेश में काफी मांग है।ओलंपियाड की आयोजन समिति में डॉ संदेश गुप्ता, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डा. दीपक वर्मा, डा. आलोक कुमार, इंजी. शेषमणि तिवारी, शाह आलम, शिव आधार यादव , दर्पण दूबे मौजूद रहे।  

विजेता टीमें और उनमें शामिल विद्यार्थी 

  • शिवेन सिन्हा
  • हरि आकाश करुप्पास्वामी
  • सुशील राजू

इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कांटेस्ट में हिस्सा लेंगे विजेता 
ओलंपियाड के समन्वयक डा. संदेश गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विद्यार्थियों को वैश्विक मंच प्रदान किया जा रहा है, जहां ये होनहार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने भविष्य को बहुमुखी आयाम दे सकते हैं। ओलंपियाड में हर संस्थान से तीन विद्यार्थियों की टीम ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कांटेस्ट (आईसीपीसी) नाम से दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

पांच घंटे में ढूंढने थे 12 सवालों के जवाब 
ओलंपियाड में सभी टीमों को जो प्रश्नपत्र दिया गया, उसमें प्रोग्रामिंग की 12 प्रमुख जटिल समस्याओं को पांच घंटे के अंदर हल करना था। सुबह 10 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हर टीम के विद्यार्थियों ने अपनी क्षमतानुसार समस्याओं को हल करना शुरू किया। जिसे जो उत्तर पहले आता था, उसने उस उत्तर को पहले सबमिट किया और आखिर में आईआईआईटी हैदराबाद  की टीम विजेता बनी। सबमिट किए गए प्रत्येक गलत समधान के लिए दंड भी निर्धारित किया गया था। जजों की एक टीम ने विजेता छात्रों के नामों की घोषणा की। इस बार की प्रतियोगित की विशेषता यह रही की सभी टीमें minimun 2 प्रॉब्लम सॉल्व करने में सफल रहीं।

आईसीपीसी का परिचय 
यह दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता है। इसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ओलिंपियाड कहा जाता है। एसीएम (एसोसिएशन फॉर कंप्यूटिंग मशीनरी) इंटरनेशनल कॉलेजिएट प्रोग्रामिंग कॉन्टेस्ट (आईसीपीसी) की जड़ें 1970 में टेक्सास USA में आयोजित एक प्रतियोगिता से जुड़ी हैं, जिसे यूपीई कंप्यूटर साइंस ऑनर सोसाइटी के अल्फा चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया था। कंप्यूटर विज्ञान के उभरते हुए क्षेत्र में छात्रों के विकास में सहायता के लिए एक अभिनव पहल के रूप में इस विचार ने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के भीतर तेजी से लोकप्रियता हासिल की। 1977 में एसीएम कंप्यूटर विज्ञान सम्मेलन में आयोजित पहले फाइनल के साथ प्रतियोगिता एक बहु-स्तरीय प्रतियोगिता में विकसित हुई। प्रतियोगिता नए सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाने में रचनात्मकता, टीम वर्क और नवाचार को बढ़ावा देती है, और छात्रों को दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता का परीक्षण करती है। 1997 से आईसीपीसी की भागीदारी में 1800% से अधिक की वृद्धि हुई है।

विजेताओं ने बताया 
आईसीपीसी प्रतियोगिता के विजेता टीम ने बातचीत के दौरान बताया कि बहुत अच्छा अनुभव रहा है, इस इवेंट की ग्लोबल रेप्यूटेशन है । उन्हें बड़ी खुशी है कि छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने बहुत अच्छे से इस इवेंट को संपन्न कराया।गर्ल्स में आईआईटी रुड़की का जलवा इस बार के इवेंट में गर्ल्स के लिए स्पेशल पाँच स्लॉट रखे गए थे। जिसमे आईआईटी रुड़की की टीम ding ding 30th रैंक के साथ (ओवरॉल) एवं महिला श्रेणी में पहले स्थान पर रही।

Also Read

खेल-खेल में मासूम के साथ हुआ ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

25 Dec 2024 08:19 PM

कानपुर नगर Kanpur News : खेल-खेल में मासूम के साथ हुआ ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम की खेलते वक्त पानी के टप में गिरने से डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें