शारदीय नवरात्रि : बारा देवी मंदिर में सुबह से दिखी भक्तों की भीड़, मन्नत मांग कर बांधी भक्तों ने चुनरी

बारा देवी मंदिर में सुबह से दिखी भक्तों की भीड़, मन्नत मांग कर बांधी भक्तों ने चुनरी
UPT | बारादेवी मंदिर

Oct 03, 2024 17:59

शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुवात हो गई है।कानपुर के जूही इलाके में स्थित बारादेवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन तड़के सुबह भक्तजनों की भारी भीड़ मौजूद रही। माता रानी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

Oct 03, 2024 17:59

Kanpur News : शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुवात हो गई है।कानपुर के जूही इलाके में स्थित बारादेवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन तड़के सुबह भक्तजनों  की भारी भीड़ मौजूद रही। माता रानी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।वहीं मंदिर परिसर के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी मुश्तैद नजर आये।सुबह से ही मंदिर के बाहर से दर्शन करने के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई दिखाई दी।

बारादेवी मंदिर में भक्तों ने चुनरी बांध मांगी मन्नत
बता दे कि आज से पूरे देश मे शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।वही कानपुर की बात करे तो कानपुर के मंदिरों में सुबह से भक्त दर्शन करने के लिए माता के मंदिर पहुचे।जूही स्थित बारादेवी मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों ने दर्शन किए। महिलाओ के साथ साथ पुरूष भी माता रानी के मंत्र जप रहे थे। और परिसर के अंदर चुनरी को बांध मन्नत मांगते भक्त दिखे।मान्यता है कि निसंतान दंपती को प्रार्थना करने पर संतान सुख भी प्राप्त होता है। संतान होने पर मंदिर में आकर बच्चे का मुंडन कराने के बाद बांधी गई चुनरी की गांठ खोली जाती है।

पुलिस भी दिखी अलर्ट
वही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए गए थे।भक्तों की भीड़ होने से पहले सर्किल फोर्स तैनात दिखी।महिलाओं की भारी भीड़ देख महिला पुलिस कर्मी भी लगी थी। और महिलाओं के साथ साथ पुरुषों की भीड़ आई थी।श्रद्धालुओ को पुलिस कर्मी लाइन से मन्दिर के अंदर भेज रहे थे। इतना ही नहीं मंदिर के अंदर भी महिला पुलिस कर्मी तैनात दिखी। और सुरक्षा की नजर से सीसीटीवी भी लगाए गए है।

सीसीटीवी और ड्रोन कैमरो से की जा रही है निगरानी
वहीं मंदिर परिसर से लेकर आस पास दर्जनों सीसीटीवी लगाएं गए। और ड्रोन से पूरे मन्दिर परिसर की निगरानी की गई। और मंदिर गेट के पास एक कैंप बनाया गया। जहां पुलिस कर्मी मौजुद दिखे। वहीं मंदिर परिसर पर आ रहें वाहनों को मंदिर से काफी दूर रोक दिया जा रहा हैं। जिससे दर्शन करने आएं श्रद्धालुओ को कोई दिक्कत न हो।

Also Read

दबंगों ने दिव्यांग पति के सीने में लगाया तमंचा, फिर पत्नी को बेरहमी से पीटा

3 Oct 2024 07:56 PM

कन्नौज शर्मनाक करतूत: दबंगों ने दिव्यांग पति के सीने में लगाया तमंचा, फिर पत्नी को बेरहमी से पीटा

कन्नौज में दबंगों ने घर में घुसकर दिव्यांग पति और उसकी पत्नी पिटाई की है। दबंगों ने दिव्यांग के सीने में तमंचा लगाकर पत्नी को पीटा और गाली-गलौच की। पुलिस दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। और पढ़ें