कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति ने को जान से मारने की धमकी मिली है।कुलपति के फोन पर अलग अलग नंबरों पर फोन कर यह धमकी दी गई है।
Kanpur News: सीएसजेएमयू के कुलपति विनय पाठक को मिली जान से मारने की धमकी,दर्ज हुई एफआईआर
Jan 23, 2025 06:45
Jan 23, 2025 06:45
Kanpur News: कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति ने को जान से मारने की धमकी मिली है।कुलपति के फोन पर अलग अलग नंबरों पर फोन कर यह धमकी दी गई है।आरोपी यह घटना लगातार चार दिन से कर रहा है।जिसके बाद अब विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले को लेकर कल्यानपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
कुलपति को फोन पर मिली धमकी
बता दें कि छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार पाठक को पिछले चार दिनों से अलग अलग नंबरों से फोन कर धमकी दी जा रही है।जिसको लेकर विवि के सुरक्षा अधिकारी डा राघवेंद्र कुमार ने कल्यानपुर थाने में तहरीर दी है।तहरीर में बताया गया है कि कुलपति विनय पाठक के फोन पर 18 जनवरी को अलग अलग अज्ञात नंबरों से फोन करके गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।उन्होंने फोन करने वाले से जब धमकाने की वजह जाननी चाही तो आरोपी ने फोन काट दिया।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडे ने बताया की कुलपति को धमकाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपी का पता लगाया जा रहा है।जिस नंबरों से धमकी भरा फोन आया था,उनको सर्विलांस पर लगाया गया है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Also Read
23 Jan 2025 09:56 AM
कन्नौज में लव मैरिज के छह महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से स्थानीय लोग और दोनों परिवार स्तब्ध हैं। मायके पक्ष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। और पढ़ें