Kanpur News : डीसीपी के पीआरओ की पत्नी ने छात्रों पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज

डीसीपी के पीआरओ की पत्नी ने छात्रों पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा हुआ दर्ज
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 25, 2024 18:03

कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले कुछ छात्रों पर छेड़खानी और अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि कानपुर में डीसीपी के कार्यालय में तैनात उनके पीआरओ की पत्नी है।

Dec 25, 2024 18:03

Kanpur News : कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले कुछ छात्रों पर छेड़खानी और अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। यह महिला कोई और नहीं बल्कि कानपुर में डीसीपी के कार्यालय में तैनात उनके पीआरओ की पत्नी है। इससे कुछ दिन पहले डीसीपी के पीआरओ पर इन्ही छात्रों ने मारपीट और मुंह में पिस्टल डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। हालाकि महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरोगा की पत्नी ने छात्रों पर दर्ज कराया मुकदमा 
बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में डीसीपी के पपीआरओ अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। दरोगा की पत्नी के मुताबिक इस मकान में दो लड़के किराए पर रहते हैं। एक उसे गलत नीयत से घूरता है। खिड़कियां दरवाजा खुला होने पर अंदर झांकने का प्रयास करता है। घर में फोन पर बात करने के दौरान में बालकनी में आती तो दोनों युवक अभद्र टिप्पणी करते हैं और दोस्ती का दबाव बनाते हैं। बीते 25 अक्टूबर की रात पति नाइट ड्यूटी पर थे तब किसी ने गेट खटखटाया पूछने से बाहर से कोई आवाज नहीं आई। पति के कॉल करने पर घटना की जानकारी दी तो पति ने बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे दरोगा को घर जाकर देखने को कहा। अगले दिन सुबह पति ने कैमरा चेक किया तो एक युवक सीढ़ी पर चढ़ रहा था। दूसरे दिन रात को युवक ने बात करने का दबाव बनाया जब पति ने दोनों युवकों को पकड़ा तो सभी ने आखिरी बार छोड़ने की बात कहीं।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 
नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की ओर से तहरीर मिली थी। जिसमें रिपोर्ट दर्ज की गई है और मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

खेल-खेल में मासूम के साथ हुआ ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

25 Dec 2024 08:19 PM

कानपुर नगर Kanpur News : खेल-खेल में मासूम के साथ हुआ ऐसा काम कि आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मासूम की खेलते वक्त पानी के टप में गिरने से डूब गया।जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें