Kannauj News : विद्युत उपकेंद्र के पीछे संविदा लाइन मैन का मिला शव, भाई का आरोप-60 लाख का घोटाला बना हत्या की वजह

विद्युत उपकेंद्र के पीछे संविदा लाइन मैन का मिला शव, भाई का आरोप-60 लाख का घोटाला बना हत्या की वजह
UPT | रोते-बिलखते मृतक के परिजन

Nov 05, 2024 18:51

कन्नौज के गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में संविदा लाइन मैन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Nov 05, 2024 18:51

Short Highlights
  • संविदा लाइन मैन का शव विद्युत उपकेंद्र के पीछे मिला।
  • परिजनों ने उपकेंद्र के गेट पर शव रखकर किया हंगामा।
  • भाई ने लगाया घोटाले की वजह से हत्या का आरोप।
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइन मैन का शव उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों के बीच मिला है। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका गया है। परिजनों ने उपकेंद्र के गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा किया।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मरहरिया गांव निवासी धर्मवीर दोहरे गुगरापुर विद्युत उपकेंद्र में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात था। भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि रात तीन बजे उपकेंद्र से किसी का फोन आया था। इसके बाद धर्मवीर चला गया था। सुबह छह बजे उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ का फोन आया कि तुम्हारा भाई बेहोशी कि हालत में उपकेंद्र के पीछे पड़ा हुआ है।

शव रखकर किया हंगामा 
प्रदीप परिजनों और साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो भाई के मुंह से झाग निकल रहा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर विद्युत उपकेंद्र एसडीओ कार्यालय के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में संविदा कर्मी के रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप 
कोतवाल अलोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतक का भाई प्रदीप कुमार भी गुगरापुर उपकेंद्र में संविदा पर लाइन मैन है। उसने बताया कि बिजली बकाया के 60 लाख रूपए वसूले गए थे। जिन्हें जेई और टीजी लाइन मैन ने विभाग में जमा नहीं किए, इस घोटाले को दबाने की वजह से भाई की हत्या की गई है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें