औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के नगलापाठक गांव में, 1 जनवरी 2025 को एक पांच वर्षीय बच्ची की टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है की टीकाकरण से बच्ची की हालत बिगड़ी है, जिससे उसकी मौत हो गई।
Auraiya News: टीकाकरण के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी... मौत से परिवार में मचा कोहराम
Jan 03, 2025 08:53
Jan 03, 2025 08:53
- तान्या को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर डीपीटी (डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस) वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी गई थी।
-
पिता लक्ष्मण सिंह के अनुसार, टीका लगने के लगभग आधे घंटे बाद तान्या को तेज बुखार, उल्टी और दस्त होने लगे।
-
एएनएम सीता देवी ने बताया कि उसी वैक्सीन वायल से अन्य बच्चों को भी टीके लगाए गए थे, जो स्वस्थ हैं।
फफूंद थाना क्षेत्र स्थित नगला पाठक गांव निवासी लक्ष्मण कठेरिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ने बुधवार को गांव के पांच वर्षीय चार बच्चों को डीपीटी की बूस्टर लगाई थी। इसमें उनकी बेटी तान्या भी थी। लक्ष्मण ने बताया कि वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद तान्या को तेज बुखार आ गया। इसके बाद उसे उल्टी और दस्त शुरू हो गई। उसकी हालत बिगड़ने लगी, परिजन उसे एएनएम के पास ले गए।
परिजनों ने कराया पोस्टमॉर्टम
तान्या को सैफई मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजनों का आरोप है कि बूस्टर डोज लगने से बेटी की हालत बिगने से मौत हुई है। दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय आनंद ने बताया कि बीमार बच्ची अस्पताल आई थी।
किसी की मौत नहीं होती है
डॉ विजय आनंद ने बताया कि मैंने खुद उसका इलाज किया था, परिजनों ने उसको उल्टी होने की बात बताई थी। बच्ची को सर्दी का असर था, उसे 100 सैया अस्पताल रेफर किया गया था। डीपीटी की बूस्टर डोज से बीमार नहीं हुई है। अन्य बच्चों को भी डोज लगाई गई थी, जो पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। बूस्टर डोज से किसी की मौत नहीं होती है।
Also Read
5 Jan 2025 12:41 PM
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए हादसे में कानपुर शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले जवान पवन यादव (38) की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार को हादसे में शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। और पढ़ें