Auraiya News: टीकाकरण के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी... मौत से परिवार में मचा कोहराम

टीकाकरण के बाद बच्ची की हालत बिगड़ी... मौत से परिवार में मचा कोहराम
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 03, 2025 08:53

औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के नगलापाठक गांव में, 1 जनवरी 2025 को एक पांच वर्षीय बच्ची की टीकाकरण के बाद तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है की टीकाकरण से बच्ची की हालत बिगड़ी है, जिससे उसकी मौत हो गई।

Jan 03, 2025 08:53

Short Highlights
  • तान्या को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर डीपीटी (डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस) वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी गई थी।
  • पिता लक्ष्मण सिंह के अनुसार, टीका लगने के लगभग आधे घंटे बाद तान्या को तेज बुखार, उल्टी और दस्त होने लगे।

  • एएनएम सीता देवी ने बताया कि उसी वैक्सीन वायल से अन्य बच्चों को भी टीके लगाए गए थे, जो स्वस्थ हैं।

Auraiya News: यूपी के औरैया से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। औरैया में टीकाकरण की बूस्टर डोज लगने के आधे घंटे बाद पांच वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। परिजन बच्ची को दिबियापुर सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने बच्ची को चिचौली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर दिया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिससे बच्ची के परिवार में कोहराम मच गया।

फफूंद थाना क्षेत्र स्थित नगला पाठक गांव निवासी लक्ष्मण कठेरिया ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ने बुधवार को गांव के पांच वर्षीय चार बच्चों को डीपीटी की बूस्टर लगाई थी। इसमें उनकी बेटी तान्या भी थी। लक्ष्मण ने बताया कि वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद तान्या को तेज बुखार आ गया। इसके बाद उसे उल्टी और दस्त शुरू हो गई। उसकी हालत बिगड़ने लगी, परिजन उसे एएनएम के पास ले गए।

परिजनों ने कराया पोस्टमॉर्टम 
तान्या को सैफई मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजनों का आरोप है कि बूस्टर डोज लगने से बेटी की हालत बिगने से मौत हुई है। दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय आनंद ने बताया कि बीमार बच्ची अस्पताल आई थी।

किसी की मौत नहीं होती है 
डॉ विजय आनंद ने बताया कि मैंने खुद उसका इलाज किया था, परिजनों ने उसको उल्टी होने की बात बताई थी। बच्ची को सर्दी का असर था, उसे 100 सैया अस्पताल रेफर किया गया था। डीपीटी की बूस्टर डोज से बीमार नहीं हुई है। अन्य बच्चों को भी डोज लगाई गई थी, जो पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। बूस्टर डोज से किसी की मौत नहीं होती है।

Also Read

जम्मू हादसे में कानपुर के जवान पवन यादव हुए शहीद, परिवार में शोक की लहर

5 Jan 2025 12:41 PM

कानपुर नगर Kanpur News: जम्मू हादसे में कानपुर के जवान पवन यादव हुए शहीद, परिवार में शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए हादसे में कानपुर शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले जवान पवन यादव (38) की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार को हादसे में शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। और पढ़ें