आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री करीब सवा 11 बजे साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन की दिल्ली की ओर चौथे चरण का शुभारंभ करेंगे...
गाजियाबाद में पीएम मोदी का दौरा : नमो भारत कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन, शहर में रूट डायवर्जन लागू
Jan 05, 2025 12:00
Jan 05, 2025 12:00
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
प्रधानमंत्री हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से सड़क मार्ग के द्वारा वाया मोहननगर साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। यहीं मुख्य कार्यक्रम होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नमो भारत ट्रेन में सवार होकर आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन और फिर न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन जाएंगे। पूरे रूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन की पांच मीटर की परिधि में आधुनिक असलहों से लैस जवान तैनात किए गए हैं।
इन रास्तों पर जाने से बचें
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संपन्न होने तक लिंक रोड और मोहननगर की ओर से जाने बचें। कमर्शियल वाहनों के आवागमन पर लोनी रोड पर नागद्वार से करणगेट गोलचक्कर तक और हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर से वाया मोहननगर, लिंक रोड पर यूपी गेट तक रोक लगाई गई है। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार करेगी, इस दौरान किसी भी वाहन को लिंक रोड पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
2000 पुलिसकर्मी तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें डीसीपी, एसीपी, इंसपेक्टर और सब- इंस्पेक्टर के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुलिस अधिकारी भी तैनात की गई हैं। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन के आसपास एक किमी के दायरे में डॉग औ बम स्कवायड टीम की कड़ी निगरानी है। सादे कपड़ों में पुलिस के जवान, एलआईयू और तमाम एजेंसियां चप्पे- चप्पे की निगरानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात
Also Read
6 Jan 2025 09:56 PM
भैंस के उत्पात के दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने उत्पाती भैंस को कब्जे में कर पुलिस को जानकारी दी। और पढ़ें