कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई फील्ड गन फैक्ट्री का भी दौरा किया। उन्होंने टी 90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की प्रक्रिया देखी।साथ ही अफसरों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।
Kanpur News: ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धनुष और सारंग टैंक की बैरल बनते देखा, कही ये बात ....
Nov 03, 2024 12:06
Nov 03, 2024 12:06
Kanpur News: कानपुर शहर में कल शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौर था।इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।सबसे पहले रक्षा मंत्री श्यामनगर स्थित अपने धार्मिक गुरु के यहाँ पहुंचे।उसके बाद कानपुर आईआईटी के 65 वें स्थापना दिवस पर पहुंचे। इसी क्रम में रक्षा मंत्री ने एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई फील्ड गन फैक्ट्री का भी दौरा किया। उन्होंने टी 90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की प्रक्रिया देखी।
रक्षामंत्री ने टी 90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की देखी प्रक्रिया
बता दे की शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कानपुर आगमन हुआ था।इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ फील्ड गन फैक्ट्री का भी दौरा किया था और इस दौरान वहां पर बनने वाली टी 90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की प्रक्रिया देखी थी। साथ ही अफसरों के साथ बैठक में उत्पादन के साथ ही वैश्विक निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया था।इस दौरान आयुध निर्माण की हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली गन शॉप, गन असेंबली शॉप,जीरो वे को देखा।जीरो वे में सीएनसी मशीनों से काम होता है और जीरो डिफेक्ट रहता है।
गन शॉप में कच्चा माल से लेकर उत्पाद तैयार होने की प्रक्रिया देखी।
गन शॉप में कच्चा माल से लेकर उत्पाद तैयार होने की प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री के साथ सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत भी रहे। उन्होंने शहर स्थित एडब्ल्यूआईएल ट्रप कंफर्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड की सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक के साथ बैठक की। डीपीएसयू के सीएमडी ने रक्षा मंत्री को उत्पाद प्रोफाइल चल रही है और परियोजनाओं अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और रक्षा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जा रहे आधुनिकीकरण संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया डीपीएसयू के मुख्य उत्पादों में एडब्ल्यूआईएल छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर गन सिस्टम, टीएसएल युद्ध वर्दी, बैलिस्टिक सुरक्षा गियर,अत्यधिक ठंडे कपड़े और उच्च ऊंचाई के लिए टेंट और जीआईएल देश में पैरासूट की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी उत्पादन इकाई है।
आयुध कंपनियों को सरकार दे रही है बढ़ावा
बैठक में रक्षा मंत्री ने रक्षा प्रतिरक्षा उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर निर्यात बढ़ाने की बात कही। कहा कि सरकार आयुध कंपनियों को लगातार बढ़ावा दे रही है।
Also Read
23 Nov 2024 10:06 AM
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कुछ देर बाद परिणाम आ जाएंगे। नसीम के कंधों पर राजनीतिक विरासत बचाने की जिम्मेदारी है। वहीं, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और सपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है। और पढ़ें