मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने प्रचार के आखिरी दिन सीसामऊ. क्षेत्र में रोड शो. किया। डिंपल के रोड शो को भारी जनसमर्थन मिला। उनके साथ सपा की महिला ब्रिग्रेड मौजूद रही। डिंपल लोगों से अपील की है कि समाज को बाटने की राजनीति करने वालों के खिलाफ मतदान करें।
Sisamau By-Election : डिंपल यादव बोलीं-सीसामऊ के मतदाता तानाशाही के खिलाफ करेंगे वोटिंग, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब-रिकॉर्ड वोटों से जीतने का दावा
Nov 18, 2024 19:55
Nov 18, 2024 19:55
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का रोड शो दोपहर एक बजे शुरू होना था। लेकिन डिंपल दो घंटे देरी से पहुंची। उनका सपा और कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के आने का कार्यक्रम था। लेकिन व्यस्तता होने की वजह से उनका आना कैंसिल हो गया। इसके बाद डिंपल यादव के रोड शो का कार्यक्रम तय किया गया।
यहां से की रोड शो की शुरुआत
सांसद डिंपल यादव ने अपना रोड शो उस स्थान से किया, जहां पर सीएम योगी ने शनिवार को अपने रोड का समापन किया था। सोमवार को डिंपल यादव संगीत टॉकीज के पास से रोड शो की शुरुआत की। एक घंटे के रोड शो में डिंपल यादव ने मतदाताओं से नसीम सोलंकी के पक्ष में खुलकर समर्थन देने के लिए कहा।
रोड शो में पहुंची भारी भीड़
सांसद डिंपल यादव का रोड शो संगीत सिनेमा से शुरू होकर चन्द्रिका देवी चौराहा, रूपम टॉकीज होते हुए हलीम चौराहे पर समाप्त हुआ। डिंपल यादव के रथ के पीछे हजारों की संख्या में सपाइयों का हुजूम था। दरअसल सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर में जनसभा की थी। उनकी जनसभा में पर्याप्त संख्या में भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई।
आरोप-प्रत्यारोप
अखिलेश यादव की सभा में कुर्सियां खाली होने को लेकर बीजेपी ने सपा मुखिया पर निशाना साधा था। अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद बचाव में उतरे थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सभाओं में भीड़ जुगाडू और सरकारी भीड़ है। सपा की रैलियों में लगाव वाली भीड़ इकठ्ठा हो रही है। वहीं सोमवार को डिंपल के रोड शो में भारी भीड़ जुटने से बीजेपी के खेमे में खलबली मच गई है।