कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारी से भरी एक प्राइवेट बस आज अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में बैठी सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया।
Kanpur News: स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, और फिर हुआ.......
Nov 28, 2024 12:33
Nov 28, 2024 12:33
Kanpur News: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारी से भरी एक प्राइवेट बस आज अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई।वही मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में बैठी सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई भी जनहानि नहीं हुई।बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते यह घटना हुई है।
स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस
बता दें कि आज सुबह गुरुवार को एक प्राइवेट बस कानपुर से सवारी लेकर रसूलाबाद कानपुर देहात के लिए जा रही थी। तभी चौबेपुर थाना क्षेत्र में प्रतापपुर गांव के निकट नहर के पास बस की स्टेरिंग अचानक फेल हो गई।जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नहर की करीब खाई में पलट गई।हादसा देख हर तरफ अफरा तफरी मच गई और खेतों में मौजूद किसान व राहगीर मौके पर पहुंच गए।लोगों ने बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया।इस बीच घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां लोगो का इलाज जारी है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी के अनुसार बस में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुछ यात्रियों को सामान्य चोंटे आई है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
Also Read
28 Nov 2024 03:24 PM
कानपुर के दक्षिण जोन के किदवई नगर इलाके में स्थानीय पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने 40 दुकान चौराहे से लेकर बाईपास तक पहले अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया। इस क्रम में सड़को पर बनी कई अवैध दुकानों पर नगर निगम की टीम द्वारा बुलडोजर चलाया गया। और पढ़ें