आईआईटी कानपुर की छात्रा से एसीपी द्वारा किये गए यौन शोषण मामले लगातार नई नई बाते निकल कर सामने आ रही है।एसआईटी की टीम द्वारा छात्रा से हुई पूछताछ में एसीपी को लेकर काफी बयान दर्ज कराए है।जिसको लेकर अब एसीपी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।फिलहाल पुलिस की टीम छात्रा द्वारा दिए गए बयानों की भी बारीकी से जांच करेगी।
Kanpur News: यौन शोषण मामले में एसआईटी की पूछताछ में छात्रा ने एसीपी पर लगाये गंभीर आरोप,कही ये बात....
Dec 15, 2024 07:38
Dec 15, 2024 07:38
Kanpur News: आईआईटी कानपुर की छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण के मामले में गठित हुई एसआईटी टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।जांच के दौरान रोजाना एसीपी को लेकर काफी हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे है।जिससे अब एसीपी मोहसिन खान की मुस्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।एसआईटी के बयान में छात्रा द्वारा एसीपी पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए है।जिसको लेकर पुलिस की टीम भी पूरे तथ्यों की जांच कर रही है।
एसआईटी प्रभारी को छात्रा ने दी जानकारी
एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह को पूछताछ के दौरान पीड़ित छात्रा ने बताया है की साइबर सेल और आईआईटी के C3 आईहव की कार्यशाला के दौरान तत्कालीन डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटील ने एसीपी मोहसिन खान से उसकी मुलाकात कराई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान मोहसिन खान ने पीड़ित छात्रा को बताया था कि वह बहुत पैसे वाला है और 7 बीएचके फ्लैट में रहता है। यही नहीं यह भी कहा था की पत्नी भले ही उसी फ्लैट में रहती है लेकिन कमरे अलग-अलग और बहुत दूर हैं।छात्रा ने दावा किया की मोहसिन की पत्नी इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार थी कि उसका पति किसी और से दूसरी शादी कर ले लेकिन वह छोड़ेगी नहीं। जबकि पीड़िता ने मोहसिन की पत्नी से साफ कह दिया था कि वह नहीं चाहती की मोहसिन पर किसी और महिला का अधिकार हो।इसी के बाद ही मोहसिन की पत्नी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई और अपनी व मोहसिन की फोटो अपलोड करने लगी।वही छात्रा ने मोहसिन पर एक आरोप और लगाया की मोहसिन जब आईआईटी से पीएचडी करने आया था तो उसने ही उसकी फीस जमा की थी।साथ ही मोहसिन के आईआईटी वाले आई कार्ड में छात्रा का मोबाइल नंबर दर्ज था।
4 घन्टे सोने से किसी का भी चेहरा नही रहता है नॉर्मल
वहीं दूसरी तरफ मोहसिन खान द्वारा पीड़ित छात्रा को मानसिक बीमार बताए जाने पर छात्रा ने कहा कि वह 20-20 घंटे पढ़ाई करती है। केवल चार घंटे सोने की वजह से किसी का भी चेहरा नॉर्मल नहीं रहता है।ऐसे में मोहसिन का मानसिक विकसित होने का आरोप उसकी सोच को दर्शाता है।जब साथ था तब तो विदेश जाकर साथ रहने का प्लान बना रहा था। छात्रा के अनुसार लखनऊ में पहली पत्नी और विदेश में उसे दूसरी पत्नी के रूप में रखने का प्लान था।
एफआईआर दर्ज होने से पहले एसीपी ने कराया था मेडिकल
वहीं जांच में यह भी जानकारी पता चली है कि एसीपी मोहसिन खान ने कल्याणपुर में एफआईआर दर्ज होने के 3 घंटे पहले दोपहर करीब 3:50 हैलट पहुंचा और अर्थों के डॉक्टर से रीड़की दिक्कत से संबंधित मेडिकल बनाने के लिए कहा।इस दौरान उन्होंने अपना पता आगरा डीएम कंपाउंड का बताया। इस पर डॉक्टर ने रीड़ की हड्डी की बीमारी दिखाते हुए उसे हैलट रेफर कर दिया। हालांकि इस संबंध मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर डॉक्टर तक एसीपी के मेडिकल को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेडिकल व आरोपी के स्वास्थ्य का परीक्षण भी कराया जा सकता है।
Also Read
15 Dec 2024 10:11 AM
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है।इस महाकुंभमेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी रहेगा।मेले में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस बल के साथ रेलवे विभाग ने अपने दो कुत्ते सीजर और जिक्स को तैनात किया है।मेले में किसी भी संदि... और पढ़ें