Kanpur News: शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, जानें बिजली कटौती का पूरा शेड्यूल......

शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, जानें बिजली कटौती का पूरा शेड्यूल......
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 16, 2025 05:56

कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज गुरुवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।

Jan 16, 2025 05:56

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज गुरुवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बारासिरोही, कल्याणपुर और पनकी रोड में सुबह 10:30 से 4:30 बजे ,फजलगंज एचएएल और पटेलनगर में 12 से 3 बजे,आफिमकोठी, एल्डिको, कारवालोनगर,झकरकटी में 12 से 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।नवाबगंज आजादनगर और वीआईपी रोड डीएवी कालेज, ग्रीनपार्क चौराहा और बड़ा चौराहा के आसपास 11 से 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

Also Read

नयागंज बाजार से हटेगा बिजली के तारों का मकड़जाल और अवैध अतिक्रमण ,आज होगा ये काम.....

16 Jan 2025 08:27 AM

कानपुर नगर Kanpur News: नयागंज बाजार से हटेगा बिजली के तारों का मकड़जाल और अवैध अतिक्रमण ,आज होगा ये काम.....

कानपुर के नयागंज स्थित रहने वाले लोगो और व्यापारियों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है।काफी समय से इलाकों में फैले बिजली के केबलों के मकड़जाल को लेकर केस्को विभाग एक अहम कदम उठाने जा रहा है।साथ ही बाजार में फैला आज से अवैध अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की जाएगी। और पढ़ें