Brutal Murder: सिर पर चोंट लगने से हुई थी इंजीनियर की मौत... घर पर मिला था अधजला शव, बेटे ने मां पर दर्ज कराई रिपोर्ट

सिर पर चोंट लगने से हुई थी इंजीनियर की मौत... घर पर मिला था अधजला शव, बेटे ने मां पर दर्ज कराई रिपोर्ट
UPT | सिविल लाइन थाना

Jan 13, 2025 11:11

इटावा में एक इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का अधजला शव उसके घर पर मिला था। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब मृतक के बेटे ने अपनी ही मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

Jan 13, 2025 11:11

Etawah News: यूपी के इटावा में घर के अंदर कमरे में इंजीनियर का अधजला शव मिला था। इंजीनियर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोंट लगने से मौत होने के बात सामने आई है। इसके बाद उसके शव को जलाया गया था। बेटे की तहरीर पर मां और एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी राघवेंद्र (45) दिल्ली की एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे। घर में उनकी पत्नी किरन रहती थी। बीते मंगलवार को राघवेंद्र छुट्टी लेकर घर आए थे। शनिवार को राधवेंद्र का उनके ही घर पर जला हुआ शव मिला था। किरन ने घर में औरैया की अछल्दा निवासी एक महिला के घर में रुकने की बात कही थी।

दो डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम 
इसके साथ ही उसपर हत्या का आरोप लगाया था। बेटे प्रिंस ने इस मामले में रविवार को मां किरन और औरैया निवासी महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार दोपहर दो डॉक्टरों के पैनल से राघवेंद्र का पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसके सिर पर चोंट लगने से मौत की बात सामने आई है।

पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया 
इसके बाद घर में उसे जलाया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद पत्नी को हिरासत में लिया है। वहीं, दूसरी महिला की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार ने बताया कि राघवेंद्र की हत्या के बाद जलाने की पुष्टि हुई है। बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम हत्या की जांच की जा रही है।

Also Read