संभल में 'किष्किंधा रथयात्रा' पर हंगामा : सीओ अनुज चौधरी का गदा थामना बना विवाद, डीआईजी ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

सीओ अनुज चौधरी का गदा थामना बना विवाद, डीआईजी ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
UPT | सीओ अनुज चौधरी

Jan 13, 2025 14:10

पूर्व आईपीएस अधिकारी और 'आजाद अधिकारी सेना' के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

Jan 13, 2025 14:10

Sambhal News : संभल जिले में हाल ही में आयोजित 'किष्किंधा रथयात्रा' के दौरान एक विवाद उत्पन्न हुआ है। इस रथयात्रा के दौरान सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर यात्रा में आगे-आगे चलते हुए नजर आए थे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर अब पुलिस विभाग में जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

वर्दी नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
पूर्व आईपीएस अधिकारी और 'आजाद अधिकारी सेना' के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीओ अनुज चौधरी पर वर्दी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि सीओ ने धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन गाने और गदा हाथ में लेकर चलने जैसे कार्य किए, जो पुलिस सेवा के आचरण नियमों के खिलाफ हैं। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि धार्मिक जुलूस के दौरान गदा हाथ में लेना और भजन गायन उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य से पुलिस सेवा के सम्मान को नुकसान पहुंच सकता है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

सीओ ने अपने बचाव में दी सफाई
वहीं सीओ अनुज चौधरी ने अपनी सफाई में कहा कि रथयात्रा के दौरान गुरु जी ने उन्हें गदा सौंप दी थी और उनका उद्देश्य केवल यात्रा की सुरक्षा करना था। उन्होंने कहा, "वर्दी में गदा लेकर चलना कोई गलत बात नहीं है। हम सनातन धर्म और अन्य सभी धर्मों के अनुयायियों की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद थे।"

डीआईजी की कार्रवाई
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद डीआईजी मुनिराज ने संभल पुलिस के अधिकारियों से आख्या मांगी है। उन्होंने एएसपी श्रीशचंद्र को निर्देश दिए हैं कि वे सीओ अनुज चौधरी से बयान लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करें। एएसपी श्रीशचंद्र अब इस मामले में आवश्यक जांच करेंगे और रिपोर्ट डीआईजी को सौंपेंगे।संबंधित अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से शिकायत की गई थी और अब इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहन जांच के बाद ही यह तय होगा कि सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा या नहीं।

रथयात्रा का विवरण
किष्किंधा रथयात्रा 1 जनवरी 2025 को हनुमान जी की जन्मस्थली किष्किंधा से शुरू होकर संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंची थी। वहां पूजा-पाठ के बाद रथयात्रा में शामिल साधु-संतों ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी और सीओ अनुज चौधरी ने हाथ में गदा लेकर यात्रा की सुरक्षा में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

Also Read

महिला की सीएम से न्याय की गुहार, एसएसपी कार्यालय पहुंची, जानें पूरा मामला...

13 Jan 2025 03:06 PM

मुरादाबाद Moradabad News : महिला की सीएम से न्याय की गुहार, एसएसपी कार्यालय पहुंची, जानें पूरा मामला...

मुरादाबाद में सोमवार को एक महिला हाथों में पति का पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिला ने पोस्टर पर 'योगी जी इंसाफ दिलाओ' का स्लोगन लिख रखा है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और 8... और पढ़ें