Etawah News : भीषण कोहरे और शीतलहर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई रद्द और देरी से पहुंची

भीषण कोहरे और शीतलहर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई रद्द और देरी से पहुंची
UPT | ट्रेन

Jan 03, 2025 16:50

इटावा में घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर गहरा असर पड़ा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों के संचालन में 5 से 7 घंटे की देरी हो रही है। इससे यात्री काफी परेशान हैं।

Jan 03, 2025 16:50

Etawah News: यूपी के मैदानी इलाकों में शीत लहर का असर देखने को मिल रहा है। कोहरे की सफेद चादर ने इटावा और उसके आसपास के जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। इटावा रेलवे जंक्शन पर रुकने वाली कई यात्री ट्रेने कोहरे की वजह से रद्द हो गईं हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेने देरी से इटावा स्टेशन पहुंची। ऐसे में सर्द हवाओं के बीच यात्री ठिठुरने को मजबूर हैं। कई ट्रेने तो पांच से सात घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची। 

इटावा और उसके आसपास के जिलों में मौसम ने अचानक से करवट ली है। दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। वहीं रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवाएं सबसे ज्यादा परेशान कर रही हैं। सर्दी के मौसम में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को सब से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के कैंसिल और देरी से आने की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं।

बच्चे-बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान 
सर्द हवाओं के बीच यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। सर्दी से बचने के लिए यात्री वोटिंग रूम का सहारा ले रहे हैं, तो वहीं कोई सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव तापते हुए नजर आ रहे है। यात्रा के दौरान बच्चों और बुजुर्ग लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचने के लिए रेलवे की तरफ से अलाव का इंतजाम कराया गया है।

यह ट्रेने हुईं रद्द 
भीषण कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेन संख्या (12502) अप नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और (15484) डाउन महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहीं। वहीं गाड़ी संख्या (09526) स्पेशल ट्रेन 7 घंटे देरी से इटावा जंक्शन पर पहुंची। गाड़ी संख्या (01930) पुरी ग्वालियर स्पेशल 5:30 बजे, 19038 अवध एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट, 20801 मगध एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट देरी से पहुंची।

देरी से पहुंची ट्रेने
गाड़ी संख्या 2419 गोमती एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, 20942 गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस एक घंटा, 04125 सूबेदारगंज बांद्रा एक घंटा लेट, 04188 टूंडला कानपुर पैसेंजर और 04161 कानपुर-टूंडला पैसेंजर डेढ़ घंटे, कानपुर-अलीगढ़ सुपरफास्ट मेमो एक घंटा 20 मिनट देरी से इटावा जंक्शन पहुंची।

Also Read

हिस्ट्रीशीटर का गाड़ियों के साथ काफिला निकालने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, गिरफ्तार कर भेजा जेल

7 Jan 2025 07:38 PM

कानपुर नगर Kanpur News: हिस्ट्रीशीटर का गाड़ियों के साथ काफिला निकालने के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान, गिरफ्तार कर भेजा जेल

कानपुर के बर्रा थाने से हिस्ट्रीशीटर का डीसीपी साउथ कार्यलय के पीछे कल सोमवार को अपनी गर्लफ्रैंड के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर निकलने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और पढ़ें