बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में मंगलवार को सावित्रीबाई फुले महिला छात्रावास का उद्घाटन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी एवं कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन किया।
Lucknow News : बीबीएयू में सावित्रीबाई फुले छात्रावास का उद्घाटन, कुलपति बोले- छात्राओं को मिलेगा बेहतर पढ़ाई का माहौल
Jan 07, 2025 19:22
Jan 07, 2025 19:22
छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधाएं
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके द्विवेदी ने कहा कि छात्रावास के बनने से दूरस्थ क्षेत्रों से आकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को बेहतर पढ़ाई का माहौल मिलेगा। साथ ही वह विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित पुस्तकालय, जिम और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी। कुलसचिव प्रो. यूवी किरण ने बताया कि महिला छात्रावास के माध्यम से विद्यार्थियों के हित में सकारात्मक कदम उठाने का प्रयास किया गया है। आशा करते हैं कि विश्वविद्यालय भविष्य में विद्यार्थियों के हित में और भी बेहतर निर्णय लेगा।
हॉस्टल के लिए नौ जनवरी तक आवेदन
बीबीएयू में प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को हॉस्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी तक करना होगा। जिन विद्यार्थियों को किसी कारणवश छात्रावास आवंटित नहीं हो पाया था, उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से दो जनवरी को आवेदन की सूचना दी गई थी, जिसमें अब दो दिन शेष हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फार्म को भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रावास से सम्बंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है।
Also Read
8 Jan 2025 05:54 PM
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के घर उजाड़ोगे, हिंदू बेटी और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाओगे और तब भी शांति का पैगाम लेकर घूम रहे हो। हिंदू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर कब्जा करोगे, हिंदू धर्म स्थलों को नष्ट करोगे और तब भी शांति के दूत बनकर घूमते हो, इस चेहरे को उजागर किया जा... और पढ़ें