इटावा में एक हादसा हुआ, जिसमें गिट्टी से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर चंबल पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लटक गया। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन पुल से नीचे गिरने की स्थिति में था, लेकिन चालक और परिचालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
Etawah News: गिट्टी से लदा ट्राला हुआ अनियंत्रित... रेलिंग तोड़कर चंबल पुल से लटका, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
Jan 21, 2025 15:35
Jan 21, 2025 15:35
मंगलवार सुबह इटावा से ग्वालियर की तरफ जा रहे ट्राले के सामने कोहरे के बीच अचानक कार आ गई। कार को बचाने में चालक ने ट्राले से नियंत्रण खो दिया। जिससे ट्राला पुल की रेलिंग तोड़ते हुए चंबल पुल से लटक गया। चालक और परिचालक ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई।
हवा में लटका एक हिस्सा
ट्राले का केबिन का हिस्सा चालक और परिचालक समेत पुल से हवा में लटक गया। यह नजारा देखकर राहगीरों के भी होश उड़ गए। चालक के केबिन का हिस्सा हवा ने लटका था, चालक और परिचालक किसी तरह से केबिन से बाहर निकल कर रेलिंग के पास आकर कूद कर जान बचाई।
पुलिस ने किया सहयोग
एक तरफ ट्राला खड़ा होने की वजह से सिर्फ एक तरफ से ही दोनों ओर के वाहन निकाले गए। ऐसे हालात में पुल पर यातायात रेंगता रहा। सूचना पर पहुंची पीएनसी टीम ने पुलिस के सहयोग से क्रेन लगाकर लटके हुए ट्राले को हटाया गया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका।
Also Read
21 Jan 2025 06:39 PM
नवाब सिंह की एक होर्डिंग पर कालिख पोतने की खबर सामने आई है। होर्डिंग नवाब सिंह के समर्थकों द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव में उन्हें निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में लगाई गई थी। और पढ़ें