Etawah News : नाबालिग ने किन्नरों पर लगाया जबरन लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, बेहोशी के बाद कराया ऑपरेशन

नाबालिग ने किन्नरों पर लगाया जबरन लिंग परिवर्तन कराने का आरोप, बेहोशी के बाद कराया ऑपरेशन
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 18:21

इटावा में नाबालिग ने किन्नरों पर जबरन उसका लिंग परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसे बेहोश कर नशे के इंजेक्शन दिए गए और मैनपुरी जिले के बेवर कस्बे में एक अस्पताल में ले जाकर उसका ऑपरेशन कर दिया गया।

Dec 15, 2024 18:21

Short Highlights
  • आर्थिक तंगी के कारण देवी जागरण-शादियों में नाचने का काम करता था। इस दौरान वह किन्नरों के संपर्क में आया
  • आरोप लगाया कि किन्नरों ने उसे धोखे से बेहोशी की दवा देकर सर्जरी कराई
  • पीड़ित का कहना है कि उसे परिवार से दूर रखा गया और किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई
Etawah News : यूपी के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। इटावा में एक नाबालिग ने किन्नरों ने पर लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पहले इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। इसके बाद ऑपरेशन कराकर लिंग परिवर्तन करा दिया। किसी तरह से पीड़ित घर पहुंचा, और उसने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। परिजन इकलौते बेटे को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने जांचकर विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मूलरूप से मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारी की वजह से इटावा में रहकर देवी जागरण और अन्य कार्यक्रमों में डांस करता था। छह महीने पहले उसकी मुलाकात इटावा निवासी युवक से हुई थी। उस युवक ने दो किन्नरों को अपना गुरु बताया और उनसे मुलाकात कराई। 

धोखे से कराया लिंग परिवर्तन 
पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए बताया कि रक्षाबंधन के आसपास नौरंगाबाद चौकी के पीछे पथवरिया मोहल्ले में लाकर बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद बेवर ले जाकर लिंग परिवर्तन करा दिया। जब उसे होश आया तो लिंग परिवर्तन हो चुका था। लिंग परिवर्तन सही से नहीं होने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई, तो किसी तरह से तीन दिन पहले ही वह घर पहुंचा था।

परिजनों ने दी तहरीर 
पीड़ित ने परिजनों को आप बीती बताई, तो परिजन हैरान रह गए। माता-पिता अपने इकलौते बेटे को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी, साथ ही आरोप लगाया कि किन्नर फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी भीमसेन पौनिया ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सेवायोजन विभाग ने शुरू किया पंजीकरण, लक्ष्य भी किया तय

15 Dec 2024 07:19 PM

कानपुर नगर बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका : सेवायोजन विभाग ने शुरू किया पंजीकरण, लक्ष्य भी किया तय

सेवायोजन विभाग ने अगले तीन माह में 25 हजार बेरोजगारों का अपने पोर्टल पर पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है। जल्द ही सेवायोजन विभाग अब रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।इन मेलों में युवाओं को पंजीकरण सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे वे अपने प्रोफाइल को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकें। और पढ़ें