सपा नेता ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के अन्य नेताओं का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए...
अयोध्या गैंगरेप पर शिवपाल यादव का बयान : 'केशव प्रसाद मौर्य का भी कराया जाए नार्को टेस्ट', भाजपा को लपेटा
Aug 03, 2024 23:11
Aug 03, 2024 23:11
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
शिवपाल यादव ने इस मामले में सपा प्रवक्ता पवन पांडे के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए और उसके बाद उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उनका आरोप है कि अयोध्या में उपचुनाव के चलते भाजपा इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस मामले को जानबूझकर तूल दे रहे हैं और इसके पीछे की राजनीति को उजागर करने की आवश्यकता है।
'केशव प्रसाद मौर्य का भी कराया जाए नार्को टेस्ट : शिवपालमैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं व साथ ही श्री पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) August 3, 2024
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है। pic.twitter.com/DpeSuPsd60
सपा नेता ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाते हुए लिखा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के अन्य नेताओं का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका है या नहीं। शिवपाल यादव ने कहा कि पीड़ित और आरोपी दोनों का नार्को टेस्ट किया जाना चाहिए ताकि न्याय की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़े।
अयोध्या रेप कांड पर कह दी ये बात
उन्होंने अयोध्या रेप कांड में योगी सरकार द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई की भी आलोचना की। शिवपाल यादव ने इसे न्यायोचित नहीं मानते हुए कहा कि यह केवल मामले को अधिक तूल देने का एक तरीका लगता है। उनका कहना था कि भाजपा इस मामले का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए जानबूझकर इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रही है।
मामले पर भाजपा को भी लपेटा
शिवपाल यादव ने यह भी आशंका जताई कि भाजपा भविष्य में भी इसी तरह की घटनाओं को जानबूझकर करवा सकती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की सलाह दी और कहा कि भाजपा चुनावी लाभ के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे सकती है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने शुक्रवार को अयोध्या रेप कांड में आरोपी की बेकरी पर बुलडोजर चलाया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। शिवपाल यादव के बयान और भाजपा के नेताओं के खिलाफ उठाए गए आरोप इस मामले में राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 05:28 PM
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती मनाई जा रही है। इटावा में नेताजी की समाधी स्थल पर प्रो. रामगोपाल यादव और आदित्य यादव समेत कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिवारीजन भावुक हो गए। और पढ़ें