कार्यशाला में विशेष रूप से पुणे से आहार विशेषज्ञ शिल्पा जोशी एवं लखनऊ से डॉ. नरसिंह वर्मा हिस्सा लेने आएंगे। उनका व्याख्यान सुनने को...
डायबिटीज की महामारी : भारत में हर 10वां मरीज डायबिटीज से पीड़ित, कुल 13.7 करोड़ लोग प्री शुगर मरीज
Feb 23, 2024 17:21
Feb 23, 2024 17:21
लखनऊ व पुणे के विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
डॉ. दीपक यामनिक ने कहा कि आजकल श्रीअन्न का प्रचार, प्रसार एवं उपयोग अधिक मात्रा में होने लगा हैं। कार्यशाला में विशेष रूप से पुणे से आहार विशेषज्ञ शिल्पा जोशी एवं लखनऊ से डॉ. नरसिंह वर्मा हिस्सा लेने के लिए आएंगे। डॉ. नरसिंह वर्मा का व्याख्यान ‘मिलेट्स हमारा सांस्कृतिक भोजन एवं इसके प्रकार’ विषय पर है।
देश में हर 10वां मरीज डायबिटीज से पीड़ित
डॉ. संगीता शुक्ला ने बताया कि आज से 200 साल पहले हम लोग गेहूं एवं चावल का सेवन बहुत कम करते थे। हरित क्रांति के बाद से इन सब चीजों की बाढ़ सी आ गई है। इसके साथ ही हमारी जीवन शैली भी बदल गई है। हर दसवां व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है। इंडियन स्टडीज के मुताबिक हर वर्ष 11.7 प्रतिशत मरीज डायबिटीज के बढ़ रहे है। पूरे देश में 11 करोड़ लोग डायबिटीज मरीज है। 13.7 करोड़ लोग प्री डायबिटीज मरीज है।
श्रीअन्न का शुगर कंट्रोल में भूमिका
उन्होंने बताया कि शिल्पा जोशी श्री अन्न का शुगर कंट्रोल में क्या रोल हैं विषय पर जानकारी देंगी। ऐसा देखा गया हैं कि यदि हम अपना खान-पान परिवर्तित कर दें तो शुगर और वजन दोनों पर नियंत्रण काफी हद तक संभव है। इस कार्यक्रम में डॉ. ऋषि शुक्ला ने मूल विषय "माइंड सेट एंड मेडिकल न्यूट्रिशन" पर जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया हैं कि मन के जीते जीत है तथा मन के हारे हार। यदि हम मन बना लें तो बहुत कुछ कर सकते हैं। हम ऐसा क्यों नहीं कर पाते इस पर भी चर्चा की जाएगी।
‘ओपन फोरम’ में पूछे अपने सवाल
सीताराम खत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘ओपन फोरम’ रहेगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने वक्ताओं से बात कर अपनी जिज्ञासा को शांत कर सकता है। अच्छे प्रश्न एवं कमेंट पर पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य, चिकित्सक तथा समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अतुल कपूर करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता शुक्ला करेंगी।
Also Read
10 Jan 2025 11:07 AM
कानपुर कमिश्नरेट की स्वरूप नगर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। स्वरूप नगर पुलिस ने सीसामऊ विधानसभा से नवनिर्वाचित सपा विधायिका नसीम सोलंकी को धमकाने के मामले में बीजेपी नेता धीरज चड्डा को गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें