यह पहली बार नहीं है जब ऐसी लापरवाही भरी हरकतें की गई हैं। अगस्त में पहले, एक यूट्यूबर गुलजार शेख को रेलवे ट्रैक पर साइकिल, पत्थर और अन्य वस्तुएं रखकर सामग्री बनाने के नाम पर गिरफ्तार किया गया था।
कासगंज एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की बड़ी साजिश नाकाम : ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, RPF मौके पर पहुंची
Aug 25, 2024 01:06
Aug 25, 2024 01:06
- ट्रेन के कर्मचारियों ने पटरी से हटाया पेड़ का टुकड़ा
- रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की
ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ट्रेन संख्या 05389 शुक्रवार की रात कायमगंज रेलवे स्टेशन से 11:18 बजे छूटने के बाद जब फर्रुखाबाद के लिए बढ़ी तो अमलइया गांव के सामने ट्रैक पर किसी और आसामाजिक तत्व ने गाड़ी पलटने की इरादे से लकड़ी का गट्टा डाला हुआ था। ट्रेन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और गाड़ी को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया। घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पहले भी कि जा चुकी है ऐसी साजिश
इससे पहले भी इससे मिलती- जुलती घटना सामने आई थी। एक व्यक्ति अफसान पर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। उसने रेलवे ट्रैक पर एक एलॉय व्हील रखा था। आरोपी ने 17 अगस्त को कानपुर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण रेल हादसे की नकल करने की कोशिश की थी, जिसमें सबरमती एक्सप्रेस के बीस डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की थी कि जानबूझकर ट्रैक पर रखा गया एक वस्तु ने पटरी से उतार दिया था।
अलीगढ़ रेलवे पुलिस ने अफसान पर दर्ज किया मामला
20 अगस्त को अलीगढ़ रेलवे पुलिस ने अफसान पर दिल्ली-कानपुर मालगाड़ी कॉरिडोर के ट्रैक पर एलॉय व्हील रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया था। यह घटना कानपुर में हुए सबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना से मिलती-जुलती है। हांलाकि, रेलवे पुलिस की सतर्कता से व्हील को समय पर हटा दिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
RPF मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल शुरू
रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य इकट्ठे करने शुरू कर दिए। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटना के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी। आरपीएफ की टीम घटना के कारणों का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
इज्जत नगर मंडल के डीआरएम जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर भेज दी गई। और जांच पड़ताल की जा रही है।
Also Read
8 Jan 2025 11:42 AM
फर्रुखाबाद हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट हो गया और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे भटासा फीडर से जुड़े लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों को पूरी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी, और अगले दिन सुबह फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई। और पढ़ें