ऑथर ILA BHATNAGAR

फर्रुखाबाद में दो युवतियों की निर्मम हत्या : बाग में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाग में फंदे से लटकता मिला शव, परिजनों  ने जताई हत्या की आशंका
UPT | घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

Aug 28, 2024 00:42

दोनों युवतियां जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक स्थानीय मेले में शामिल होने गई थीं। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो उनके परिजनों ने सोचा कि वे अपनी बुआ के घर रुक गई होंगी। लेकिन अगली सुबह, ग्रामीणों को आम के बाग में ...

Aug 28, 2024 00:42

Farrukhabad News : उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। कायमगंज क्षेत्र के भगौतीपुर गांव की दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव एक आम के बाग में पेड़ से लटकते हुए पाए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

दोनों युवतियां जन्माष्टमी मेला गई थीं
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक स्थानीय मेले में शामिल होने गई थीं। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो उनके परिजनों ने सोचा कि वे अपनी बुआ के घर रुक गई होंगी। लेकिन अगली सुबह, ग्रामीणों को आम के बाग में एक दृश्य देखकर सदमा लगा। दोनों युवतियों के शव एक ही दुपट्टे से एक पेड़ पर लटके हुए थे।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात नौ बजे के बाद दोनों घर से लापता हो गईं। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। परिजन रात भर इधर-उधर खोजते रहे, मंगलवार की सुबह दोनों के शव आम के बाग में एक पेड़ से लटकते हुए पाए गए। परिजनों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए।

हरकत में आया  पुलिस और प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए। पुलिस अधीक्षक खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम को भी तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया, जिन्होंने सबूत एकत्र किए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की व्यापक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सच्चाई सामने लाएंगे।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें