फर्रूखाबाद पुलिस ने वॉट्सएप डाटा हैक कर अमेरिकी वेबसाइट को भेजने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इसमें पुलिस ने एक युवक और पांच नाबालिगों को अरेस्ट किया है। इस गैंग के पीछे कइट और लोग भी हो सकते हैं।
Cyber Crime : वॉट्सएप अकाउंट हैक कर अमेरिकी वेबसाइट पर भेजते थे डाटा, 24 घंटे हैक करने के मिलते थे 6 रुपये, एक युवक और 5 नाबालिग अरेस्ट
Aug 23, 2024 01:42
Aug 23, 2024 01:42
कांग्रेसी नेता शंकुतला देवी ने पुलिस को बताया था कि उनका और जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के चालक मनोज कुमार का वाट्सएप अकांउट हैक कर गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहे हैं। पुलिस ने सोना जानकीपुर गांव में रहने वाले रितेश पांच नाबालिगों को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि अमेरिकी वेबसाइट वाहो 24 घंटे प्रति व्यक्ति का वाट्सएप अकाउंट हैक करने बदले में प्रतिदिन 6 रुपए देती है।
पुलिस को बताया कि इसी लालच में हम लोगों ने गांव के कई लोगों का मोबाइल कुछ देर के लिए मांग कर डाटा हैक कर वेबाइट को भेज दिया। यह काम पिछले कई महीने से कर रहे थे। एसपी के मुताबिक इसमें पर्दे के पीछे कई लोग हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें