Kanpur News : कार-ऑटो की भिड़ंत में चालक समेत पांच घायल, तीन गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा...

कार-ऑटो की भिड़ंत में चालक समेत पांच घायल, तीन गंभीर, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो।

Sep 04, 2024 17:46

कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सागर हाइवे पर तेज रफ्तार कार व ऑटो की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक समेत उसमें सवार पांच सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना...

Sep 04, 2024 17:46

Kanpur News : कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के सागर हाइवे पर तेज रफ्तार कार व ऑटो की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक समेत उसमें सवार पांच सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर निवासी चालक 35 वर्षीय रोशन वर्मा  इलेक्ट्रिक ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार दोपहर वह घाटमपुर से सवारियां लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक रोशन और उसमें बैठी सोनम, अनवर, उसकी पत्नी मोमना, सुघर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला।

पुलिस के कब्जे में कार
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पातारा चौकी पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में तीन सावरियों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाबत घाटमपुर एसएचओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

तेज हवा से गिरे बिजली के खंभे, जलभराव और बिजली कटौती से नागरिक परेशान

13 Sep 2024 11:40 AM

कानपुर नगर कानपुर में बारिश का कहर : तेज हवा से गिरे बिजली के खंभे, जलभराव और बिजली कटौती से नागरिक परेशान

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा, बारिश के साथ तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए... और पढ़ें