कानपुर कमिश्नरेट की घाटमपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।घाटमपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का आज सोमवार को खुलासा किया है।घाटमपुर पुलिस ने कल रविवार रात को वाहन चेकिंग के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है।
Kanpur News: चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे,चोरी के 5 वाहन भी पुलिस ने किए बरामद....
Jan 20, 2025 13:36
Jan 20, 2025 13:36
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की घाटमपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।घाटमपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।घाटमपुर पुलिस ने कल रविवार रात को वाहन चेकिंग के दौरान चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है।जिसके बाद आज डीसीपी साउथ ने मामले का खुलासा करते हुए एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर मामले की जानकारी दी है।साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम के लिए ईनाम भी घोषित किया है।
डीसीपी साउथ ने दी जानाकरी
प्रेसवार्ता के दौरान डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया की घाटमपुर पुलिस टीम के द्वारा एक सरहनीय कार्य करते हुए वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ।घाटमपुर पुलिस को कल रविवार को सूचना मिली थी की कुछ लोग जो वाहन की चोरी करते है वह निकलने वाले है।जिसके बाद पुलिस ने भदरसा चौराहे गजनेर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। तभी इनको आता देख जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो यह लोग भागने लगे,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए थाना रेउना निवासी 19 वर्षीय आर्यन सचान,मूसानगर कानपुर देहात निवासी 21 वर्षीय रिशु साहू,थाना हनुमंत विहार खड़ेपर निवासी 22 वर्षीय आकाश शर्मा और योगेंद्र विहार खाड़ेपुर निवासी 19 वर्षीय कुणाल प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास है पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है।
कई थाना क्षेत्रों में दिया है चोरी की घटना को अंजाम
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव बताया कि इन सभी ने नौबस्ता,बर्रा, हनुमंत विहार में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही इन्होंने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि एक घटना इन्होंने घाटमपुर थाने क्षेत्र के भादरसा चौराहा वह खंडहरनुमा गोदाम के पास से भी की थी।जिसका मुकदमा घाटमपुर थाने में दर्ज भी है। जिसके बाद से पुलिस इन सब की तलाश कर रही थी और पुलिस ने कल रात चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि यह लोग अपनी मोटरसाइकिल से सुनसान क्षेत्र में खड़ी कर मोटरसाइकिलों की रैकी करते थे और सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिलों को धक्का देकर कुछ दूर आगे ले जाकर चाभी से लाख खोलते व तोड़ते थे और उसे स्टार्ट कर सीसीटीवी कैमरे की नजर से बचाते हुए मुख्य मार्गो को छोड़कर सुनसान इलाकों से होते हुए मोटरसाइकिल उठा ले जाते थे और ग्राहकों से समन्वय स्थापित करके बिक्री करते थे।हालांकि अब पुलिस द्वारा आज सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।अभी तक पुलिस की जांच में इनका कोई आपराधिक इतिहास पता नही चला है।वही इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मेरी तरफ से ईनाम देने की घोषणा की गई है।
Also Read
20 Jan 2025 04:23 PM
इटावा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के निधन के बाद परिवार ने शांति पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर पूरा परिवार एकजुट दिखाई दिया। शांति पाठ कार्यक्रम में सपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। और पढ़ें