कानपुर के थाना महाराजपुर से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने उन्नाव की रहने वाली एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पहले कानपुर बुलाया फिर ऑटो में बैठाकर घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ लेकर चल दिए और फिर चलते ऑटो में आरोपियों ने सामूहिक रूप से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
Kanpur News : नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश जारी
Jan 10, 2025 17:56
Jan 10, 2025 17:56
Kanpur News: कानपुर के थाना महाराजपुर से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने उन्नाव की रहने वाली एक युवती को नौकरी का झांसा देकर पहले कानपुर बुलाया फिर ऑटो में बैठाकर घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ लेकर चल दिए और फिर चलते ऑटो में आरोपियों ने सामूहिक रूप से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।जब किसी तरह युवती उनके चुंगल से छूटी तो उसने इसकी शिकायत महाराजपुर थाने में जाकर दर्ज कराई।जिसके बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवती के साथ आरोपियों ने ऑटो में बैठाकर किया दुष्कर्म
बता दें कि उन्नाव की रहने वाली एक युवती के माता पिता की मौत हो चुकी है।युवती के एक रिश्तेदार की शादी कानपुर के महाराजपुर में हुई है।इसके चलते युवती का यहां पर आना जाना है।बीते बुधवार को युवती को महाराजपुर के एक गांव जहां पर युवती अक्सर आती जाती थी,वही के रहने वाले सूरज कुशवाहा और उसके दोस्त दीपक कुशवाहा ने नौकरी का झांसा देकर उसे गांव बुलाया।इसके बाद दोनो युवती को ऑटो में बैठा कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर घुमाते रहे।इसके बाद उन्नाव स्थित उसके घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ लेकर चल दिए।गंगागंज और सुभौली के बीच रास्ते में दोनो ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।सूरज और दीपक के चुंगल से छूटने के बाद युवती महाराजपुर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
महाराजपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित युवती को तहरीर पर दोनो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Also Read
24 Jan 2025 06:40 PM
कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान लगाए गए जनता दरबार में क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापौर को रूबरू कराते हुए अपने शिकायती पत्र दिए। और पढ़ें