कुएं में गिरा कुत्ते का बच्चा: 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया

 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाया गया
UPT | रेस्क्यू करती पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम

Jan 10, 2025 13:13

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां घाटमपुर थाने के अंतर्गत आने वाली पतारा चौकी में बने खुले कुएं में एक कुत्ते का बच्चा गिर गया।इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला।

Jan 10, 2025 13:13

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां घाटमपुर थाने के अंतर्गत आने वाली पतारा चौकी में बने खुले कुएं में एक कुत्ते का बच्चा  गिर गया। जिसके बाद चौकी में तैनात सिपाहियो ने कुत्ते के बच्चे की आवाज सुनकर बाहर निकालने के प्रयास में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी।इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला।

12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पपी को निकाला बाहर

घटना के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा चौकी परिसर में स्थित खुले पड़े कुएं के अंदर गुरुवार रात एक कुत्ते का बच्चा गिर गया। चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को कुएं से कुत्ते के बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।फायर ब्रिगेड की टीम ने कुएं में एक बाल्टी में रस्सी बंधकर कुत्ते के बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कुआं सकरा होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई बार कुत्ते का बच्चा बाल्टी के पास तक आया, लेकिन फिर लौट गया। लगभग 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुत्ते के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला जा सका।

दिखाई दिया भावुक पल

जब कुत्ते का बच्चा कुएं से बाहर निकला, तो वह सीधे अपनी मां के पास गया और दोनों के मिलने का दृश्य देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें भर आईं। यह एक भावुक पल था जिसे पुलिस टीम ने साझा किया।

Also Read

पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुए बयान, अमेरिका से वादिनी ने दी गवाही

15 Jan 2025 09:13 PM

कानपुर नगर Kanpur News : पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुए बयान, अमेरिका से वादिनी ने दी गवाही

कानपुर में बीते कई वर्षों पहले जमीनी विवाद को लेकर दर्ज हुए मुकदमे में आज कोर्ट में सुनवाई हुई है।सबसे बड़ी बात यह है कि मुकदमे में वादी पक्ष ने अपने बयान कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज कराए हैं। और पढ़ें